Jammu&Kashmir : PDP की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई शुरू
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की सोमवार को यहां बैठक हो रही है, जिसमें जम्मू कश्मीर में उभरती राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी।
01:32 PM Sep 05, 2022 IST | Desk Team
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की सोमवार को यहां बैठक हो रही है, जिसमें जम्मू कश्मीर में उभरती राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी।बैठक पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास पर हो रही है जिसमें नईम अख्तर, अब्दुल रहमान वीरी और गुलाम नबी लोन हंजुरा सहित पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद हैं।
Advertisement
पीडीपी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में फेयरव्यू, गुपकार में पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।’’
Important meeting of Party’s Political Affairs Committee underway at Fairview, Gupkar under the chairmanship of Party President @MehboobaMufti . pic.twitter.com/hlVkeLpWTm
— J&K PDP (@jkpdp) September 5, 2022
Advertisement