Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जम्मू & कश्मीर पुलिस का जवान नौकरी छोड़ आतंकवादी संगठन में हुआ शामिल

NULL

05:26 PM Oct 28, 2017 IST | Desk Team

NULL

ये मामला जम्मू & कश्मीर के शोपियां जिले का है जहां एक पुलिसकर्मी ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और एक आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया।  पुलिस महानिरीक्षक मुनीर अहमद खान ने बताया कि शोपियां के हेफ गांव का रहने वाला एक निवासी इशफाक अहमद डार ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया।

मुनीर अहमद खान ने कहा कि मैं आपको इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि डार आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है। उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि डार किस आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ है।

आईजीपी ने बताया कि मैं आपको यह नहीं बता पारूंगा कि कौन सा आतंकी संगठन है, हम लोग अभी इसका पता लगा रहे हैं।  डार बडगाम जिले में तैनात था और राज्य में जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में प्रशिक्षण ले रहा था। उसने वहां से इस सप्ताह की शुरूआत में छुट्टी ली थी।  वह घर आया और वहां से लापता हो गया। इसके बाद उसके परिवार ने कल एक थाना में मामला दर्ज कराया।

आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर में ए के 47 राइफल के साथ एक पुलिसकर्मी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह पुलिसकर्मी सप्ताह भर से लापता है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह इश्फाक अहमद नाम का एक पुलिसकर्मी कठुआ स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हेफ्फ शिरमाल गांव में अपने पैतृक निवास के लिए रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि इश्फाक ना तो अपने घर पहुंचा और न ही वह 23 अक्टूबर को कठुआ स्थित केंद्र पर ड्यूटी पर ही पहुंचा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और लापता पुलिसकर्मी का पता लगाने की जांच की जा रही है।’ हालांकि उस पुलिसकर्मी का ए के 47 रायफल थामे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही उसके आतंकवादी बनने की अटकले लगाई जाने लगी हैं। सूत्रों ने हालांकि बताया कि वह पुलिसकर्मी आतंकवादी बना है या नहीं इसकी विस्तृत पड़ताल की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कठुआ जिले में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहा इश्फाक डार अवकाश पर था और वह कथित रुप से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया है।’ सूत्रों ने बताया कि हथियार थामे उसके फोटो के साथ उसके ‘एलइटी में शामिल होने’ की बात भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस डी सिंह जामवाल ने कहा कि हमें भी कांस्टेबल के आतंकवादी संगठन में शामिल होने की रिपोर्ट मिली है लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि जवान अवकाश पर था और घाटी से लापता हो गया।

उन्होंने कहा कि जवान पीटीसी कठुआ में तैनात था और वहां से कोई हथियार गायब होने की सूचना नहीं है। वह इस मामले में कश्मीर के आईजीपी से भी विस्तार से बातचीत कर चुके हैं, जो पहले से इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article