For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu-Kashmir: वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने किया अग्रिम क्षेत्रों दौरा

02:30 PM Jan 24, 2024 IST | Prakash Sha
jammu kashmir  वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने किया अग्रिम क्षेत्रों दौरा

Jammu-Kashmir के गुरेज सेक्टर में, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी गणतंत्र दिवस से पहले घुसपैठ विरोधी तंत्र की तैयारी का आकलन करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ आगे के इलाकों में गए। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने परिचालन तैयारी और घुसपैठ रोधी प्रणाली की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए बांदीपोरा जिले के गुरेज क्षेत्र में आगे के इलाकों का दौरा किया।

 

Highlights:

 

सुरक्षा अधिकारी कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सर्दी में अधिक बर्फ नहीं पड़ने की वजह से घाटी में आतंकवादियों की घुसपैठ की आशंका को लेकर चिंतित हैं। सर्दियों के महीनों में भारी बर्फबारी के कारण नियंत्रण रेखा के पास के पहाड़ी दर्रे आमतौर पर अवरुद्ध हो जाते हैं, जिससे आतंकवादियों की घुसपैठ की आशंका कम हो जाती है। हालाकि, शुष्क सर्दी ने घुसपैठ रोधी ग्रिड को नियंत्रण रेखा पर निगरानी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। लेफ्टिनेंट जनरल घई ने सैनिकों के साथ बातचीत की और उनका आह्वान किया कि मौसम की इन परिस्थितियों में और इस क्षेत्र में अभियान संबंधी तैयारियों को पूरी तरह दुरुस्त रखा जाए।

 

पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में सीमापार घुसपैठ बलों के लिए चुनौती बनी हुई है लेकिन सुरक्षा हालात नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह हमारे लिए चुनौती है कि बाहर से कुछ आतंकी आ रहे हैं। वे घुसपैठ कर रहे हैं और यहां कुछ लोगों के साथ मिलकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। यह चुनौती है जिसे हम अलग नजरिये से देखते हैं।’’ स्वैन ने कहा, ‘‘हम इसे इस तरीके से देख रहे हैं कि हमारे लड़के उनके साथ शामिल नहीं हो रहे या उनमें से बहुत कम उनके साथ हैं। कुछ लोग उनके साथ हो सकते हैं, लेकिन अधिकतर लोग नहीं। जब हम कहते हैं कि हमारा सुरक्षा (हालात) पर नियंत्रण है तो हम इस बात को दिमाग में रखते हैं।’’

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prakash Sha

View all posts

Journalist

Advertisement
×