Jammu पुलिस ने नकली डाक वाहन का किया पर्दाफाश, अंदर बने थे कंपार्टमेंट
जम्मू पुलिस ने नकली डाक वाहन का भंडाफोड़ किया
जम्मू पुलिस ने एक नकली डाक वाहन का पर्दाफाश किया है, जो भारतीय डाक विभाग की गाड़ी की नकल थी। इस वाहन में एक खास कैविटी बनाई गई थी, जिसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने इस गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जम्मू पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। जम्मू पुलिस की साउथ डिवीजन ने गुरुवार (10 अप्रैल) को एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि शहर में भारतीय डाक विभाग की एक फर्जी गाड़ी घूम रही थी। यह फर्जी गाड़ी डाक विभाग की गाड़ी की तर्ज पर बनाई गई थी और इस पर भारतीय डाक का लोगो भी लगा हुआ था। जम्मू पुलिस के मुताबिक इस गाड़ी में एक खास कैविटी भी बनाई गई थी।
कब्जे में ट्रक
पुलिस को शक है कि सरकारी गाड़ी में बनी इस कैविटी का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था। इसमें संदिग्ध सामान ले जाया जा रहा था। पुलिस ने फिलहाल इस गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
पहले भी आतंकियों ने किया ट्रक का इस्तेमाल
पहले भी जम्मू कश्मीर में खून-खराबा फैलाने के मकसद से आतंकी संगठन जम्मू से कश्मीर घाटी में आतंकियों को ले जाने के लिए ट्रकों का इस्तेमाल करते रहे हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने कई बार ट्रकों में रखे सामान में छिपकर कश्मीर जा रहे आतंकियों का भी सामना किया है। हथियार और नशे की खेप भी बरामद कई बार जम्मू कश्मीर पुलिस ने कई वाहनों से कश्मीर ले जाए जा रहे हथियारों और नशे की खेप बरामद की है।
सामान में छिपते थे आतंकी
आतंकी नशीले पदार्थों और हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए वाहनों में खास तरह के छेद बनाकर उनमें सामान छिपा देते हैं। पुलिस ने शायद ही कभी किसी ऐसे वाहन को पकड़ा हो, जो सरकारी वाहन की नकल बनाकर उस पर सरकारी लोगो लगा देता हो। आमतौर पर सरकारी वाहनों की जांच नहीं की जाती और शायद इसी का फायदा उठाकर देश विरोधी तत्व इसका इस्तेमाल करते रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जम्मू-कश्मीर में बिना वैध दस्तावेजों के वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध