Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Haryana के फतेहाबाद में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन, सस्ती दवाइयों की सुविधा

सस्ती दवाइयों के लिए फतेहाबाद में जन औषधि केंद्र शुरू

02:21 AM Mar 08, 2025 IST | IANS

सस्ती दवाइयों के लिए फतेहाबाद में जन औषधि केंद्र शुरू

देशभर में ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया। जेनरिक दवाइयों के प्रति जागरुकता लाने के लिए कई जगहों पर नए जन औषधि केंद्र खोले गए। इस कड़ी में हरियाणा के फतेहाबाद के सिविल अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोला गया, जिसका उद्घाटन भाजपा सांसद सुभाष बराला ने किया।

Haryana: सरकारी नौकरी और योजनाओं के नाम पर ठगी का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

सुभाष बराला ने कहा कि 7 मार्च को देशभर में ‘जन औषधि दिवस’ के रूप में मनाया गया। पीएम मोदी के निर्देश के अनुसार, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद जन औषधि केंद्रों पर जाकर वहां की व्यवस्था को देख रहे हैं। आज सिविल अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोला गया है। प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि जन औषधि केंद्र से लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां मुहैया कराई जाएं। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पीएम मोदी आयुष्मान योजना लेकर आए हैं। सरकार ने सुनिश्चित किया है कि आम लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा दी जाए।

सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को भाजपा सांसद ने चेतावनी दी है कि वे मरीजों को पर्ची पर वही दवा लिखें जो जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज कम दर पर दवाइयां ले सकें। अगर पाया जाता है कि कोई डॉक्टर मरीज को बाहर से दवा लेने के लिए पर्ची पर दवा लिख रहा है, तो कार्रवाई भी की जाएगी। पीएम मोदी का जो मकसद है, अगर उसमें कोई अड़चन डालता है, तो बख्शा नहीं जाएगा।

कांग्रेस द्वारा अब तक हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने जाने पर भाजपा सांसद ने कहा कि इतने समय राज करने वाली कांग्रेस अब नेता प्रतिपक्ष भी नहीं दे पा रही है। हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा की “ट्रिपल इंजन की सरकार” बन रही है और भाजपा निकाय चुनाव जीत रही है। कांग्रेस को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है। विधानसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस का हाल बुरा होने वाला है।

Advertisement
Advertisement
Next Article