Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जन औषधि परियोजना पुंछ के लोगों के लिए बनी वरदान, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना से लोगों को महंगी दवाओं की मार से मिला निजात।

03:58 AM Dec 06, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना से लोगों को महंगी दवाओं की मार से मिला निजात।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना लोगों को महंगी दवाओं की मार से निजात दिलाने के लिए शुरू की गई थी। योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के पुंछ के जिला अस्पताल परिसर में ही जन औषधि केंद्र खुला है। इससे लोगों को सस्ती जेनरिक दवाएं खरीदने के लिए अस्पताल से बाहर भी नहीं जाना पड़ता है। ब्रांडेड दवाओं की तुलना में जन औषधि केंद्र में मिलने वाली जेनरिक दवाएं बहुत सस्ती होती हैं। पुंछ के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवा खरीदने वाले लोगों का कहना है कि जो दवा बाजार में 100 रुपये में मिलती है, वह यहां सिर्फ 20 रुपये में उपलब्ध है।

Advertisement

जन औषधि परियोजना से लोगों को लाभ

अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नुसरत उल निसा ने बताया कि जन औषधि केंद्र से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। सभी डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे रोगियों को इस केंद्र में उपलब्ध दवाओं के सॉल्ट ही लिखें। उन्होंने मीडिया से कहा, यहां पास में ही जन औषधि केंद्र खुला है, जहां दवाइयां सबसे सस्ती मिलती हैं। जैसे अगर बाहर किसी दवाई का स्ट्रिप 100 रुपये का होता है, तो यहां वह सिर्फ 20 रुपये या इससे भी कम मिल सकता है। हम लोगों को यह जानकारी भी दे रहे हैं कि पहले दवाइयां अस्पताल की फार्मेसी से लें। अगर वहां वह दवाई उपलब्ध नहीं है, तो जन औषधि केंद्र से प्राप्त करें। यहां सस्ती दवाइयां मिलती हैं।

सभी डॉक्टरों को निर्देश जारी

हमारे डॉक्टरों को भी यह सलाह दी गई है कि वे दवाइयों के नाम (सॉल्ट) लिखें और हर मरीज को यह सलाह दें कि वे पहले जन औषधि केंद्र में जाएं और वहीं से दवाइयां लें। यदि वहां दवाई उपलब्ध नहीं हो, तो फिर वे कहीं और से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अधिकतर दवाइयां हमारे अस्पताल और जन औषधि केंद्र में उपलब्ध रहती हैं। एक लाभार्थी ने बताया, मोदी सरकार ने जो दुकान खोली है, उसमें आम जनता को बड़ा फायदा हो रहा है। जो दवाइयां बाजार में 100-150 रुपये में मिल रही थीं, वो यहां सिर्फ 20-22 रुपये में मिल रही हैं, जिससे गरीब जनता को बहुत राहत मिल रही है।

लोगों को औषधि केंद्र से मिला फायदा

इसके अलावा, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का भी लाभ मिल रहा है, जिससे सभी को फायदा हो रहा है। इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं। शहजाद नाम के लाभार्थी ने बताया, हम केंद्र की भाजपा सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। यहां अस्पताल के अंदर औषधि केंद्र खुलने से हम सबको बहुत फायदा होता है। जो गैस की दवा बाहर के मेडिकल स्टोर पर 120 रुपये की मिलती है, वह यहां पर 22 रुपये की मिलती है। यह दुकान खुलने से इलाके के गरीब लोगों को बहुत फायदा हुआ है। हमारे इलाके में काफी गरीब लोग रहते हैं। इस औषधि केंद्र की वजह से लोगों को काफी तादाद में फायदा पहुंचा है।

Advertisement
Next Article