Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जनसुराज ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, अति पिछड़ा समाज को मिले सबसे ज्यादा टिकट

02:53 PM Oct 13, 2025 IST | Neha Singh
Jan Suraaj Candidates Second List

Jan Suraaj Candidates Second List: जन सुराज ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपनी दूसरी सूची में 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बता दें इससे पहले ही 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी। अब तक कुल 116 प्रत्योशियों के नामों का ऐलान हो चुका है। बता दें कि जनसुराज ने अपना जातीय समीकरण बनाते हुए सबसे ज्यादा पिछड़े समुदाय के उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

Prashant Kishore: बिहार के इतिहास में यह पहली बार ऐसा हुआ...

पीके ने कहा कि बिहार के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी राजनीतिक दल ने इतनी बड़ी संख्या में अति पिछड़ों को टिकट दिया है। इसके बाद, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इससे पहले, जनसुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है। इस सूची में 7 आरक्षित और 44 सामान्य सीटों के उम्मीदवार शामिल हैं। जनसुराज ने अति पिछड़ा वर्ग से 17, अन्य पिछड़ा वर्ग से 11, सामान्य वर्ग से 9 और अल्पसंख्यक वर्ग से 7 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इसके अलावा, वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट से एक अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को भी टिकट दिया गया है।

Advertisement
Prashant Kishor (source: social media)

Bihar Seat Candidate List: देखें किसको कहां से मिला टिकट

Bihar Elections 2025: दूसरी लिस्ट के उम्मीदवार

जनसुराज के अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट

विधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार का नाम
नौतनसंतोष चौधरी
रक्सौलकपिल देव प्रसाद
नरकटियालाल बाबू यादव
केसरियानाज अहमद
कल्याणपुरडॉ मंतोष साहनी
चिरैयासंजय सिंह
शिवहरनीरज सिंह
रीगाकृष्ण मोहन
बथनाहानवल किशोर चौधरी
बाजपट्टीआजम हुसैन अनवर
सीतामढ़ीज़ियाउद्दीन ख़ान
हरलाखीरामेश्वर ठाकुर
राजनगरसुरेंद्र कुमार दास
झंझारपुकेशव भण्डारी
पिपराइंद्रदेव साह
त्रिवेणीगंजप्रदीप राम
नरपतगंजजनार्दन यादव
ठाकुरगंजइकरामुल हक
महनारराजेश चौरसिया
राजपाकड़मुकेश कुमार राम
तरैयासत्येंद्र कुमार साहनी
गोरियाकोठीएजाज अहमद सिद्दीकी
बड़हरियाडॉ सहनवाज
बहादुरपुरअमीर हैदर
गौरा बौरामइफ़्तकार आलम
कुशेश्वरस्थानशत्रुघन पासवान
सोनबरसासत्येंद्र हाज़रा
मधेपुराशशि कुमार यादव
सिंघेश्वरप्रमोद कुमार राम
कोड़ानिर्मल कुमार राय
मनिहारीबबलू सोरेन
बलरामपुरअसहब आलम
कदवामो. शहरयार
कटिहारडॉ गाजी शरीक
हरनौतकमलेश पासवान
रूपौलीअमोद कुमार
बनमनखीमनोज कुमार ऋषि
कस्बाइत्तिफ़ाक़ आलम
पातेपुरदशाई चौधरी
वरिसनगरसत्य नारायण
उजियारपुरदुर्गा प्रसाद सिंह
रोसेरारोहित पासवान
हसनपुरइंदु गुप्ता
चेरिया बरियारपुरडॉ मृत्युंजय

ये भी पढ़ें- ‘आज बादलों ने फिर साजिश की…’, 6 सीटें पाकर मायूस हुए कुशवाहा, दिल में लगी आग को शायरी में किया बयां

Advertisement
Next Article