W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड : दिल्ली HC ने जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर रक्षा डीलर से मांगा जवाब

The Delhi High Court asked the ED on its plea challenging the bail granted to Mr. Sojan Mohan Gupta, the alleged defense agent arrested in the money laundering case related to the AgustaWestland VVIP helicopter scam, on Thursday. Justice Sunil Goud issued notice to Gupta and fixed September 12 for next hearing on the matter.
ED has challenged the June 1 order of the lower court in which Gupta has been granted bail. ED had arrested Gupta on March 26 under the Prevention of Money Laundering Act. The lower court had given relief to him with the security of five lakh rupees and with the security of the same amount. The court had imposed various conditions on the accused, which also included that they would not tamper with the evidence and would not leave the country without prior permission of the court.

09:24 AM Jul 18, 2019 IST | Desk Team

The Delhi High Court asked the ED on its plea challenging the bail granted to Mr. Sojan Mohan Gupta, the alleged defense agent arrested in the money laundering case related to the AgustaWestland VVIP helicopter scam, on Thursday. Justice Sunil Goud issued notice to Gupta and fixed September 12 for next hearing on the matter.
ED has challenged the June 1 order of the lower court in which Gupta has been granted bail. ED had arrested Gupta on March 26 under the Prevention of Money Laundering Act. The lower court had given relief to him with the security of five lakh rupees and with the security of the same amount. The court had imposed various conditions on the accused, which also included that they would not tamper with the evidence and would not leave the country without prior permission of the court.

अगस्ता वेस्टलैंड   दिल्ली hc ने जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर रक्षा डीलर से मांगा जवाब
Advertisement
दिल्ली उच्च न्यायालय ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार कथित रक्षा एजेंट सुशेन मोहन गुप्ता से बृहस्पतिवार को उसकी जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर जवाब मांगा। न्यायमूर्ति सुनील गौड़ ने गुप्ता को नोटिस जारी किया और मामले पर अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तारीख तय की।
Advertisement
ईडी ने निचली अदालत के एक जून के आदेश को चुनौती दी है जिसमें गुप्ता को जमानत दी गई है। ईडी ने गुप्ता को धन शोधन निरोधक कानून के तहत 26 मार्च को गिरफ्तार किया था। निचली अदालत ने पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानती के साथ उन्हें राहत दी थी। अदालत ने आरोपी पर विभिन्न शर्तें लगाई थीं जिनमें यह भी शामिल था कि वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और अदालत की पूर्व अनुमति के बगैर देश छोड़कर नहीं जाएंगे।
Advertisement

CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान- अनधिकृत कॉलोनियों के मकानों की होगी रजिस्ट्री

ईडी ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि जांच शुरुआती स्तर पर है और अगर राहत दी गई तो आरोपी न्याय की जद से बाहर जा सकता है, जांच को बाधित कर सकता है। गुप्ता के वकील ने कहा था कि आरोपी ने हमेशा जांच में सहयोग किया और जब भी जांच एजेंसी को जरुरत पड़ेगी वह हाजिर रहेगा।
एजेंसी ने 22 मई को गुप्ता के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया था। ईडी के अनुसार, राजीव सक्सेना के खुलासों के आधार पर इस मामले में गुप्ता की भूमिका सामने आयी थी। सक्सेना को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित किया गया और एजेंसी ने उसे गिरफ्तार किया था। वह इस मामले में सरकारी गवाह बन गया है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×