Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगी जंग-ए-आजादी यादगार : नवजोत सिह सिद्धू

NULL

01:58 PM Sep 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- करतारपुर  : पंजाब के स्थानीय निकाय एवं सांस्कृतिक मामलों बारे मंत्री नवजोत सिह सिद्धू ने कहा कि जंग-ए-आजादी यादगार यहां आने वाली पीढीयों को पंजाबियो के आजादी की लडाई मे डाले गये योगदान बारे जानकारी प्रदान करेगी वहां विश्व भर के पर्यटको के आर्कषण का केन्द्र बनेगी।

आज यहां जंग-ए-आजादी मे अजीत समाचार पत्र समूह के मुखय संमपादक डा बरजिन्द्र सिह हमदर्द के साथ यादगार का दौरा करने के अवसर पर एक बैठक को संबोधन करते हुये उन्होने कहा कि यह यादगार ना केवल देश की आजादी में पंजाबियो द्धारा डाले गये योगदान को दर्शाती है बल्कि इस यादगार से राज्य मे पर्यटन को भी बढावा मिलेगा।

उन्होने कहा कि यह यादगार जहां देश की आजादी लडाई के शहीदो को श्रद्धाजलि दी गई है वहां यह यादगार युवा पीढी को अपनी विरासत के साथ जोडने मे बडा योगदान डालेगी। उन्होने कहा कि इस यादगार को पूर्ण तौर पर विकसित करने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है। सिद्धू ने कहा कि मुखय मंत्री केप्टन अमरिन्द्र सिह द्धारा यादगार के दूसरे चरण के निर्माण के लिए १५ करोड रपये जारी किये गये है।

उन्होने इस प्रौजेकट को व्यहारिकरप देने के लिए डा हमदर्द द्धारा किये गये यत्नों की सराहना करते हुये कहा कि डा हमदर्द द्धारा इस यादगार के निर्माण मे अह्म्म नेतृत्व प्रदान किया है। इससे पूर्व स सिदु एवं डा हमदर्द द्धारा यादगार का दौरा किया गया एवं अमर ज्योति मे शहीदो को श्रद्धाजलि दी ।

इस अवसर पर केबनिट मंत्री स सिद्धू एवं डा बरजिन्द्र सिह हमदर्द द्धारा प्रसिद्ध नाटकार केवल धालीवाल की पुस्तक वो किते नही गये का विमोचन किया गया । इस अवसर पर विश्ेाष तौर पर सिद्धू के सलाहकार अमर सिह,पर्यटन विभाग के सचिव जसपाल सिह,डिप्टी कमश्निर वरिन्द्र कुमार शर्र्मा,जंग-ए-आजादी यादगार के मुखय कार्यकारी अधिकारी विनय बुबलानी,जालन्धर ग्रामीण के एस एस पी गुरप्रीत सिह भुल्लर, एस पी राजिन्द्र सिह चीमा,अजीत समाचार के कार्यकारी संमपादक सतनाम सिह माणक एवं पंजाब प्रैस क्लब जालन्धर के अध्यक्ष डा लखविन्द्र सिह जौहल,प्रसिद्ध नाटककार केवल धालीवाल भी उपस्थित थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article