For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Halloween Party में Janhvi Kapoor ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, यूजर्स ने बोले- 'सस्ती Kim Kardashian'

बीती रात ओरहान अवत्रामणि की हैलोवीन पार्टी में कई बॉलीवुड स्टारकिड्स ने शिरकत की थी, जिनके लुक काफी ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पार्टी का वीडियो सामने आया है जिसमें जाह्नवी कपूर ने ब्लैक कलर की वनपीस वियर कर रखी है, जिसमें वो बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं।

02:03 PM Oct 30, 2022 IST | Desk Team

बीती रात ओरहान अवत्रामणि की हैलोवीन पार्टी में कई बॉलीवुड स्टारकिड्स ने शिरकत की थी, जिनके लुक काफी ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पार्टी का वीडियो सामने आया है जिसमें जाह्नवी कपूर ने ब्लैक कलर की वनपीस वियर कर रखी है, जिसमें वो बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं।

halloween party में janhvi kapoor ने लगाया बोल्डनेस का तड़का  यूजर्स ने बोले   सस्ती kim kardashian

बॉलीवुड गलियारों
में इस वक्त सिर्फ और सिर्फ स्टारकिड्स के हैलोवीन पार्टी के लुक्स की चर्चा हो रही है।  बीती रात सभी स्टारकिड्स ओरहान अवत्रामणि की
हैलोवीन पार्टी में शिरकत करने पहुंचे थे। ऐसे में स्टारकिड्स के लुक्स सुबह से ही
सुर्खियों में बने हुए है। इस पार्टी में आर्यन खान, सारा अली खान, अनन्या पांडे, इब्राहिम खान, शनाया कपूर, नव्या नवेली नंदा और
जाह्नवी कपूर पहुंचे थे। हालांकि इन सभी स्टारकिड्स के लुक्स में सबसे ज्यादा लोगों
को जाह्नवी कपूर का हैलोवीन लुक पसंद आया है।

Janhvi Kapoor says attending acting school in LA was counter-productive:  'Main kya bewakoof aurat thi…' | Entertainment News,The Indian Express

ओरहान अवत्रामणि की खास दोस्त जाह्नवी कपूर उनकी पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में पहुंची
थी। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे उनके चाहने वालें
खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी कार से उतरकर पार्टी में
एंट्री लेती नजर आ रही है। अपने इस लुक में जाह्नवी बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

उनके लुक की बात करें तो जाह्नवी कपूर हैलोवीन पार्टी में ब्लैक कलर की वनपीस
ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लैक हील्स कैरी किए थे और
अपने बालों को खुला रखा था। डार्क मेकअप 
के साथ अदाकारा बला की खूबसूरत लग रही हैं और कोई भी उनसे अपनी नजरें नहीं
हटा पा रहा है।

Janhvi Kapoor, rumoured beau Orry walk hand-in-hand at Halloween bash, pics  out | News | Zee News

बता दें कि ओरहान और जाह्नवी काफी करीबी दोस्त हैं और दोनों को अक्सर साथ में
पार्टी करते स्पॉट किया जाता है। वहीं जह्नवी कपूर की इस लुक पर सोशल मीडिया
यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जहां उनके फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ
रहा है वहीं कुछ लोगों को एक्ट्रेस अपने हैलोवीन लुक में बिल्कुल अच्छी नहीं लगी
हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही एक थ्रिलर फिल्म मिलीमें दिखाई देंगी। इस फिल्म में वो सनी कौशल और
मनोज पाहवा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी। इसके अलावा जाह्नवी के पास
राजकुमार राव की मिस्टर एंड मिसेज माहीऔर वरुण धवन स्टारर बवालपाइपलाइन में है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×