Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रेडिट पर Janhvi Kapoor के AMA पर सवालों की बाढ़ देख डिलिट किये गए सैकड़ों कमेंट्स

03:00 PM May 29, 2024 IST | Ritika Jangid

Janhvi Kapoor AMA on Reddit: जब भी किसी एक्टर व एक्ट्रेस की नई फिल्म आती है तो वह इवेंट में जाकर उनका प्रोमोशन करते हैं, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो जाते हैं। कई अभिनेता या अभिनेत्री इंस्टा लाइव पर आकर अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हैं। अब जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor AMA on Reddit) भी अपनी नई फिल्म मिस एंड मिसेज माही के प्रोमोशन में लगी हुई हैं।

Advertisement
Source- Reddit

अब उन्होंने हाल ही में बहुत फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग यानी मुझसे कुछ भी पूछिए का एक पोस्ट शेयर किया था। लेकिन इस पोस्ट के साझा करने के साथ ही लोगों ने ऐसे सवाल पूछ लिए की जल्द ही एएमए को बंद कर दिया गया साथ ही सैकड़ों कमेंट्स (Janhvi Kapoor AMA on Reddit) को भी डिलीट कर दिया गया।

एक्ट्रेस ने की थी AMA की घोषणा

बता दें कि सोमवार को जान्हवी की ओर से लोकप्रिय सबरेडिट, बॉलीब्लाइंड्सएनगॉसिप के तहत इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा किया गया था। जिसमें उन्होंने एएमए की घोषण की थी। मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम में मिस्टर एंड मिसेज माही (Janhvi Kapoor AMA on Reddit) स्टार अपने जीवन से जुड़े सभी तरह के सवालों का जवाब देने वाले थे।

Janhvi Kapoor AMA tomorrow at 5.40pm IST
byu/EccentricBai inBollyBlindsNGossip

ये पोस्ट EccentricBai ने शेयर किया है।

पोस्ट में लिखा हुआ था, 'हैलो, मैं जान्हवी कपूर हूं! धड़क, मिली और गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल और अन्य में भूमिकाओं के लिए बॉलीवुड में पहचानी गई। मैं आपके साथ अपना नया प्रोजेक्ट - मिस्टर एंड मिसेज माही, प्यार और साझेदारी की एक स्वप्निल कहानी साझा करते हुए रोमांचित (Janhvi Kapoor AMA on Reddit) हूं। आइए इस एएमए के माध्यम से एक साथ इस इंटरैक्टिव यात्रा पर चलें!' हालांकि जैसा उन्होंने सोचा था वैसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि लोगों ने यहां उनसे सवाल पूछने के बजाये उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

अनुचित सवालों के बाद हटाए गए कमेंट्स

Janhvi Kapoor AMA on Reddit: अभिनेत्री को ट्रोल करने के अलावा उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछे गए जो बेहद अनुचित थे। जिसके बाद कई गलत कमेंट्स को डिलिट किया गया। जिसके बाद पोस्ट भी डिलिट देखा गया। अब ये तो कंफर्म नहीं है कि एएमए किसी अन्य सबरेडिट (Janhvi Kapoor AMA on Reddit) पर होगा या नहीं लेकिन जान्हवी ने अभी तक हुई घटनाओं पर कुछ नहीं कहा है।

Janhvi Kapoor's AMA in a nutshell:
byu/rainbow_sugar_cookie inBollyBlindsNGossip

ये पोस्ट  rainbow_sugar_cookie  ने शेयर किया है।

वहीं, कई लोगों ने कमेंट्स को हटाए जाने पर मजे लिया और कहा कि वह एएमए नहीं करने वाली थी। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ये एक्ट्रेस की पीआर टीम है जिसने सही नेगेटिव कमेंट्स को डिलिट कर दिया और सिर्फ सेफ सवालों का ही जवाब दिया। हालांकि कई यूजर्स के सवालों का जवाब जान्हवी कपूर ने दिया था लेकिन ट्रोलर्स के कारण ज्लद ही पोस्ट हटा दी गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article