For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रूमर्ड बॉयफ्रेंड Orhan को लेकर Janhvi Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, बोली- 'उसके हाथ घर जैसा फील होता है'

हाल ही में बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी से एक इंटरव्यू के दौरान ओरी के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उनके संग अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात की. न्यूज 18 से बात करते हुए धड़क एक्ट्रेस ने कहा, “मैं ओरी को सालों से जानती हूं और उसने लंबे समय से मेरी पीठ थपथपाई है”

04:46 PM Nov 06, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी से एक इंटरव्यू के दौरान ओरी के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उनके संग अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात की. न्यूज 18 से बात करते हुए धड़क एक्ट्रेस ने कहा, “मैं ओरी को सालों से जानती हूं और उसने लंबे समय से मेरी पीठ थपथपाई है”

रूमर्ड बॉयफ्रेंड orhan को लेकर janhvi kapoor ने तोड़ी चुप्पी  बोली    उसके हाथ घर जैसा फील होता है

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी
कपूर इन दिनों अपनी हालिया फिल्म मिली को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। मिली को
दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग को खूब
सराहा जा रहा है। फिल्म की रिलीज के बाद भी जाह्नवी अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर
रही हैं। इसी बीच जाह्नवी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की।

हाल ही में इन अफवाहों ने जोर पकड़ा कि जाह्नवी कपूर और ओरहान
अवतरमणि उर्फ ओरी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैसे ओरी को अक्सर जान्हवी कपूर,
सारा अली खान, न्यासा देवगन, माहिका रामपाल और अन्य जैसे स्टार किड्स के साथ पार्टी करते स्पॉट किया जाता
है। ऐसे में जाह्नवी कपूर से जब ओरी संग उनके रिलेशन को लेकर सवाल किया था
एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उनके संग अपनी केमिस्ट्री के बारे में खुलकर
बात की।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर की बेटी से उनके और स्टारकिड्स के
स्पेशल फ्रेंड ओरी को लेकर सवाल किया गया तो जाह्नवी ने कहा, “मैं ओरी को
सालों से जानती हूं और वह एक ऐसा इंसान है जिसके साथ न केवल मुझे बहुत मजा आता है, बल्कि उसने लंबे समय से मेरी पीठ थपथपाई है साथ
ही वो ओरी पर काफी भरोसा भी करती हैं।”

जाह्नवी ने आगे कहा, मैं ओरी को सालों
से जानती हूं और वो एक ऐसा शख्स है जिसके साथ न केवल मुझे बहुत मजा आता है, बल्कि वो लंबे समय से मेरे साथ खड़ा हुआ है। हम
दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं। जब वो आसपास होता है तो मुझे घर जैसा महसूस
होता है, और मुझे उस पर बहुत भरोसा है। मुझे लगता है कि
ऐसे दोस्त मिलना मुश्किल है जो आपके लिए उस तरह से खड़े हों जैसे वो अपने दोस्तों
के लिए खड़ा होते हैं, वो बहुत अच्छा इंसान है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×