Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फैमिली संग समय बिताने को बेताब है जान्हवी कपूर, परिवार के सदस्यों को लेकर बनाना चाहती है ये फिल्म

जान्हवी कपूर की फिल्म’गुड लक जैरी’ की रिलीज डेट नजदीक है,तो ऐसे में अब फिल्म के प्रमोशन के चलते जान्हवी कपूर इन दिनों काफी बिजी है। परिवार को ज्यादा टाइम न दे पाने की उलझन में जान्हवी कपूर ने मजाक लेते हुए कहा कि अब परिवार को साथ करने के लिए एक फिल्म ही बनानी पड़ेगी, जिसमें कपूर परिवार के सभी लोगों को कास्ट किया जाएगा।

12:28 PM Jul 19, 2022 IST | Desk Team

जान्हवी कपूर की फिल्म’गुड लक जैरी’ की रिलीज डेट नजदीक है,तो ऐसे में अब फिल्म के प्रमोशन के चलते जान्हवी कपूर इन दिनों काफी बिजी है। परिवार को ज्यादा टाइम न दे पाने की उलझन में जान्हवी कपूर ने मजाक लेते हुए कहा कि अब परिवार को साथ करने के लिए एक फिल्म ही बनानी पड़ेगी, जिसमें कपूर परिवार के सभी लोगों को कास्ट किया जाएगा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
जान्हवी कपूर किसी पहचान की मौहताज नहीं है । जान्हवी कपूर ने अपने अब तक के फिल्मी
करियर में कई तरह के रोल निभाए है और लोगों की तारीफ बटोरी। हाल ही में जान्हवी
की अपकमिंग फिल्म
गुड लक जैरी
का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसके चर्चे हर तरफ हो रहे है। जान्हवी कपूर अपनी फिल्म को लेकर तो चर्चा में
बनी ही है, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने दिल की इच्छा लोगों के सामने रखी है , जिस कारण
से भी वह जमकर सुर्खियां बटोर रही है । एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही
में खुलासा करते हुए बताया कि वह एक फिल्म बनाना चाहती है।

Advertisement

जान्हवी कपूर अपनी
फिल्म
गुड लक जैरीसे एक बार से लोगों का दिल जीतने को तैयार है। उनकी
यह फिल्म 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। रिलीज डेट नजदीक है
, तो ऐसे में अब फिल्म का प्रमोशन भी जोरों शोरों से किया जा रहा है। जगह जगह पर प्रमोशन
के चलते जान्हवी कपूर इन दिनों काफी बिजी है। इसके साथ ही उनकी बहन खुशी कपूर भी अपने
काम को लेकर बिजी चल रही है । ऐसे में लगभग पूरा परिवार ही किसी न किसी काम के
चलते बिजी है। जान्हवी अपने पिता बोनी कपूर
से ठीक से मिल तक नहीं पा रही है ।

 

परिवार को ज्यादा टाइम न दे पाने की उलझन में जान्हवी कपूर ने मजाक लेते हुए कहा कि अब परिवार को साथ करने
के लिए एक फिल्म ही बनानी पड़ेगी, जिसमें कपूर परिवार के सभी लोगों को कास्ट किया
जाएगा। अब फिल्म बनाने की बात तो जान्हवी कपूर ने कह डाली लेकिन इस फिल्म का वो
क्या नाम रखती है , इसका ख़ुलासा जब एक्ट्रेस ने किया तो सब हैरान रह गए।

 

 जान्हवी कपूर ने
कहा जिस फिल्म में कपूर फैमिली के सभी लोग काम करेंगे उस फिल्म का नाम वो ‘नेपोटिज्म’ रखेंगी क्योंकि इस फिल्म में उनका ही पूरा परिवार होगा। अब जान्हवी कपूर ने तो
यह बात मजाक में बोली है लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि क्या जान्हवी कपूर अपने
बिजी टाइम से वक्त निकालकर अपने परिवार वालों के साथ कुछ पल गुजार पाएगी या फिर
अपने ही परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए उन्हें सच में ‘नेपोटिज्म’ नाम से
फिल्म बनानी पड़ेगी।

जान्हवी कपूर की
अपकमिंग फिल्म
गुड लक जैरीका ट्रेलर हो चुका है । यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी
प्लस हॉटस्टार पर 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में जान्हवी के
अलावा दीपक डोबरियाल
, सुशांत सिंह और मीता
वशिष्ठ भी नजर आने वाले है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Next Article