Janhvi Kapoor Lehenga Designs: बहन की शादी में जरूर ट्राई करें Janhvi Kapoor के ये ट्रेडिशनल लहंगा डिजाइन, फटी रह जाएंगी सबकी आंखें
Janhvi Kapoor Lehenga Designs: जाह्नवी कपूर अपनी दमदार एक्टिंग और सादगी अंदाज से सभी फैंस का दिल जीत लेती हैं। ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न हर लुक में एक से बढ़कर नजर आती हैं. अगर आप अपनी बहन की शादी में सबसे हटके और यूनिक अंदाज में दिखना चाहती हैं, तो आप जाह्नवी के ट्रेडिशनल लहंगा डिजाइन को कॉपी करके पहन सकती हैं, इनको पहनने के बाद आपके लुक में चार-चांद लग जाएंगे, आइए आपको भी दिखाते हैं।
Janhvi Kapoor Lehenga Designs: Janhvi Kapoor के ये ट्रेडिशनल लहंगा डिजाइन
1. Janhvi Kapoor Golden Lehenga

अगर आप शादी में साड़ी-सूट को पहनने के बजाय लहंगा पहनना चाहती हैं, तो आप इस तरह से जाह्नवी कपूर का गोल्डन लहंगा डिजाइन कॉपी करके पहन सकती हैं।
2. Multicolor Lehenga

आजकल महिलाओं को इस तरह के मल्टीकलर लहंगा डिजाइन को पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है आप भी इस तरह से पहन सकते हैं इनको पहनने से आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे।
3. Mirror Lehenga

इस वेडिंग सीजन आप जाह्नवी कपूर जैसा मिरर वर्क लहंगा पहन सकते है।
4. Blue Lehenga

आप जाह्नवी कपूर के इस ब्लू लहंगा डिजाइन को भी कॉपी करके पहन सकती हैं, इसको पहनने के बाद हर कोई आपकी कॉपी करके पहनने लगेगा।
5. Floral Lehenga

सादगी भरा लुक पाने के लिए आप इस तरह का खूबसूरत लहंगा भी पहन सकते हैं।

Join Channel