टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

RRR फेम जूनियर एनटीआर संग टॉलीवुड डेब्यू को लेकर Janhvi Kapoor ने किया खुलासा

खबरें सामने आईं कि जान्हवी कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। वह ‘आरआरआर’ अभिनेता जूनियर एनटीआर संग स्क्रीन पर नजर आएंगी। हालांकि कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया था और अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर खुद सच्चाई बताई है।

03:51 PM Aug 06, 2022 IST | Desk Team

खबरें सामने आईं कि जान्हवी कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। वह ‘आरआरआर’ अभिनेता जूनियर एनटीआर संग स्क्रीन पर नजर आएंगी। हालांकि कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया था और अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर खुद सच्चाई बताई है।

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म गुड लक जैरी
को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग को खूब
सराहना मिल रही हैं। इस मूवी में स्टारकिड ने पहली बार एक बिहारी लड़की किरदार
निभाया है जिसके लिए उन्होंने खासतौर पर बिहारी भाषा की क्लास तक ली। इस कॉमेडी
फिल्म को लेकर दर्शकों के मिले जुले रिस्पॉन्स आ रहे हैं।

Advertisement

वहीं इन सबके बीच पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही है कि जाह्नवी साउथ
फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि
आरआरआर फेम जूनियर एनटीआर संग जाह्नवी अपना साउथ डेब्यू करेंगी। हालांकि कोई भी
ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया था और अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर खुद
सच्चाई बताई है।

हाल ही इंटरव्यू में जाह्नवी ने जूनियर एनटीआर संग साउथ डेब्यू को लेकर खुलकर
बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि
अगर मुझे जूनियर
एनटीआर संग काम करने का मौका मिलता है तो ये गर्व की बात होगी
, वह लेजेंड हैं। मगर उनके पास अभी तक साउथ की किसी फिल्म का ऑफर नहीं आया है।

एक्ट्रेस ने आगे साउथ फिल्मों में काम करने को लेकर कहा, उन्हें इंतजार कि साउथ का कोई डायरेक्टर उन्हें अप्रोच करे  और मैं
बेस्ट की ही उम्मीद कर रही हूं।
इसी के साथ जाह्नवी
ने कहा कि वो साउथ के मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम संग काम करना चाहती हैं। वह
मणिरत्नम फिल्म्स की क्लासिक लाइनिंग पर काम करना चाहती हैं, उनके लिए यह बहुत
बड़ी बात हैं।

जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरीकी बात करें बिहार की
पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में गंभीर मुद्दे के साथ ही कॉमेडी का तड़का भी लगाया
गया है। सिद्धार्थ सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 जुलाई को फिल्म डिज्नी प्लस
हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
 फिल्म में जाह्नवी के
अलावा दीपक डोब्रियाल
, सुशांत सिंह और नीरज सूद
लीड रोल में नजर आए हैं।

Advertisement
Next Article