Janhvi Kapoor Saree Looks: जान्हवी सी ये सिंपल साड़ियां गर्मियों में पहनने के लिए हैं Perfect
जान्हवी की ब्राइट साड़ी और ऑक्सीडाइज्ड झुमके का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
07:26 AM Apr 02, 2025 IST | Prachi Kumawat
Advertisement
जान्हवी सी ये सिंपल ग्रीन साड़ी समर में स्टाइल करने के लिए परफेक्ट है
ऐसी साड़ी गर्मियों के मौसम में पहनने में काफी कम्फर्टेबले रहेगी
जान्हवी ने अपनी इस सिंपल ब्राइट साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड झुमके पहने हैं
जान्हवी इस सिंपल फ्लोरल साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं
इस साड़ी के साथ जान्हवी ने वाइट स्लीवलेस ब्लाउज और झुमके पहनें हैं
ऐसी प्लेन व्हाइट साड़ी पार्टी लुक के लिए एक अच्छी चॉइस है
इस सिंपल व्हाइट साड़ी के साथ आप स्टाइलिश ब्लाउज पहन सकती हैं
ऐसी फ्लोरल रेड-व्हाइट साड़ी गर्मियों में पहनने के लिए परफेक्ट है
जान्हवी कपूर की ये रेड-व्हाइट स्ट्रिप्स वाली साड़ी बहुत सुन्दर लुक दे रही है
Advertisement