ट्रोलिंग को लेकर फूटा Janhvi Kapoor का गुस्सा, बोली- Karan Johar के कारण होती हूं नफरत का शिकार
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का नाम इंडस्ट्री की टॉप ग्लैमरस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गया है। जाह्नवी अपनी फिल्मों के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के साथ अपनी हर फोटोशूट की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
06:13 PM Nov 24, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का नाम इंडस्ट्री की टॉप ग्लैमरस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गया है। जाह्नवी अपनी फिल्मों के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के साथ अपनी हर फोटोशूट की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
Advertisement
जाह्नवी कपूर की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और इसी वजह से उनकी हर वीडियो और फोटो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती है। वहीं लगातार जाह्नवी कपूर की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है उनकी हालिया रिलीज फिल्म मिली में भी उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। मगर फिर भी जाह्नवी को एक्टिंग को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है।
बता दें कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले तैयार की गई थी। जाह्नवी और ईशान खट्टर स्टारर धड़क पर्दे पर हिट साबित हुई थी। मगर फिर भी जाह्नवी को इसे लेकर काफी ट्रोल किया जाता है। जिस पर हाल ही में प्रतिक्रिया देते हुए बोनी कपूर की लाडली ने कहा है कि करण जौहर द्वारा लॉन्च किए जाने की वजह से उन्हें ट्रोल किया जाना भले आसान है, लेकिन फिर भी वो अपने इस कदम से खुश हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर से धर्मा के साथ जुड़ाव के चलते मिल रही ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि यह फैक्ट है कि धर्मा एक जाना-माना प्रोडक्शन हाउस है। हां, इसने मुझ पर थोड़ा प्रेशर जरूर डाला है और मुझे एक ऐसा टार्गेट भी बनाया है, जिससे नफरत करना आसान है।”
अदाकारा ने इसके बाद धर्मा के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को लेकर बताया कि “मुझे कभी भी, एक पल के लिए भी इस पर पछतावा नहीं होगा। क्योंकि धर्मा और करण ने मुझे जो दिया है, वह मुझे अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली होने का एहसास दिलाता है। अगर आप करण को जानते हैं और यह जानते हैं कि वह प्रोडक्शन हाउस किस चीज के बल पर खड़ा है।”
जाह्नवी ने आगे कहा कि “धर्मा के लिए किसी भी चीज से ज्यादा क्रिएटिव डिसीजन और एक आदमी की क्रिएटिव विजन मायने रखता है। जिसका मैं बहुत सम्मान करती हैं। किसी भी चीज से ज्यादा, इसने मुझे करण जौहर जैसे निर्माता से आत्मविश्वास, प्यार और मार्गदर्शन दिया है।” वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी के पास दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें ‘बवाल’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का नाम शामिल है।
Advertisement