W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिस्टर एंड मिसेज माही के सेट से सामने आई इनसाइड तस्वीर, Janhvi ने दिखाया Rajkummar Rao का डेडिकेशन

जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की शूटिंग में जुट गई हैं। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ उनकी फिल्म रुही के को-स्टार राजकुमार राव एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते दिखने वाले हैं।

05:28 PM Nov 12, 2022 IST | Desk Team

जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की शूटिंग में जुट गई हैं। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ उनकी फिल्म रुही के को-स्टार राजकुमार राव एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते दिखने वाले हैं।

मिस्टर एंड मिसेज माही के सेट से सामने आई इनसाइड तस्वीर  janhvi ने दिखाया rajkummar rao का डेडिकेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस
जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म मिली को लेकर सुर्खियों में बनी
हुई हैं। इस फिल्म को भले ही दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन
जाह्नवी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ सनी
कौशल अहम रोल में नजर आए।

Jhanvi Kapoor recreates the iconic scene of 'Om Shanti Om', fans are  reacting, see VIDEO - informalnewz

वहीं अब एक्ट्रेस
अपनी आगामी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग में जुट गई हैं।
इस फिल्म में जाह्नवी के साथ उनकी फिल्म रुही के को-स्टार राजकुमार राव एक बार फिर
स्क्रीन शेयर करते दिखने वाले हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के सेट से अदाकारा ने एक इनसाइड फोटो सोश मीडिया पर
फैंस के साथ साझा की है।

Janhvi Kapoor and Rajkummar Rao share Diwali wishes as they pose with Mr.  and Mrs. Mahi director : Bollywood News - Bollywood Hungama

जाह्नवी कपूर ने अपने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी लगाई है जिसमें
एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार राजकुमार राव की फोटो शेयर की है। इस फोटो में राजकुमार
सोफे पर झलकी लेते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में
लिखा, हार्ड एट वर्क डू नॉट डिस्टर्ब राजकुमार राव… मिस्टर एंड मिसेज माही।

मिस्टर एंड मिसेज माही को शरण शर्मा डायरेक्टर करने वाले है वहीं यह फिल्म को
करण जौहर के बैनर धर्मा तले निर्मित किया जा रहा है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर एक
महिला क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाली हैं वही राजकुमार उनके पति के रोल में
नजर आएंगे। यह राजकुमार और जाह्नवी की साथ दूसरी फिल्म है।

Rajkummar Rao's reaction on Janhvi Kapoor's 'I Love You' comments will  bring smile on your face | Celebrities News – India TV

हाल ही में जान्हवी कपूर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें वह मिस्टर एंड मिसेज माहीके लिए क्रिकेट ग्राउंड ट्रेनिंग कर रही थीं। यह फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को
सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग अभी भी खत्म नहीं हुई
है। इस वजह से शायद फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी। राजकुमार और जाह्नवी की
जोड़ी को फैंस पहले हॉरर कॉमेडी फिल्म रुही में पसंद कर चुके हैं।

 

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×