‘द कपिल शर्मा शो’ में Janhvi Kapoor ने खुद को बताया अंधविश्वासी, इस दिन खाती है सिर्फ शाकाहारी खाना
‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी फिल्म ‘मिली’ का प्रमोशन करने आई जान्हवी कपूर ने बताया कि वो भगवान में बहुत मानती है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी माना कि वो काफी अंधविश्वासी भी हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
जान्हवी कपूर अपने हर एक लुक्स और अदाओं से लोगों को इंप्रेस करने का एक भी मौका
नहीं छोड़ती है। जान्हवी की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है और वो उनके हर एक अंदाज को लोग काफी पसंद करते है। फिलहाल तो जान्हवी अपनी फिल्म ‘मिली‘ को लेकर सुर्खियों में
बनी हुई हैं। इसी बीच अब जान्हवी कपूर ने एक ऐसा खुलासा किया है जो शायद इससे पहले
किसी को पता नहीं होगा।

जान्हवी कपूर बीते कई दिनों से अपनी फिल्म का प्रमोशन
कर रही थी, जिसके चलते वो कपिल शर्मा के शो में भी पहुंची, जहां उनके साथ उनके
पिता बोनी कपूर भी आए हुए थे। कपिल शर्मा के शो में जहां काफी मस्ती हुई तो वहीं, जाहन्वी
ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई ऐसे खुलासे किए जो इससे पहले शायद ही किसी को
पता होंगे।
.jpg)
‘द कपिल शर्मा शो’ में जान्हवी कपूर ने
बताया कि वो भगवान में बहुत मानती है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी माना कि वो काफी
अंधविश्वासी भी हैं। जाहन्वी ने कहा कि वो जब भी स्टेज पर कदम रखती है तो अपना दाहिना पैर
ही पहले रखती है। साथ ही उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा शो में आने पर भी उन्होंने यहीं
किया।
![Janhvi Kapoor visits Tirupati Balaji temple on her birthday; looks breathtaking in a silk saree [VIEW PICS]](https://punjabkesari.comhttps://st1.bollywoodlife.com/wp-content/uploads/2022/03/Janhvi-1-1.png)
इसके साथ साथ जान्हवी
ने ये भी बताया कि वो हर साल अपने, मां और पापा के
जन्मदिन, नए साल और किसी खास मौके
पर तिरुपति बालाजी की यात्रा करती है और गुरुवार के दिन वो शुद्ध शाकाहारी भोजन खाती है। इससे
पहले भी जान्हवी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जहां वो अपने या
फिर अपने माता पिता के जन्मदिन के मौके पर तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए गई हुई थी ।तिरुपति बालाजी
के दर्शन करते समय जान्हवी के ट्रेडिशनल अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया। जान्हवी
की इन बातों से तो साफ है कि उनकी भगवान में काफी आस्था है और वो इन चीजों को
कितना दिल से मानती है।

जान्हवी के
वर्कफ्रंट की बात करे तो, आज जान्हवी की फिल्म ‘मिली‘ रिलीज हो रही है, जिस फिल्म के प्रोडयूसर खुद जान्हवी के पापा बोनी कपूर
है। साथ ही में वो फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और फिल्म ‘बवाल’ में वरूण धवन के साथ
नजर आने वाली है।

Join Channel