W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जापान में फिर हिली धरती, महसूस किए गए 6.7 मैग्नीट्यूड के झटके; इन इलाकों के लिए सुनामी एडवाइजरी जारी

02:29 PM Dec 12, 2025 IST | Shivangi Shandilya
जापान में फिर हिली धरती  महसूस किए गए 6 7 मैग्नीट्यूड के झटके  इन इलाकों के लिए सुनामी एडवाइजरी जारी
Japan Earthquake

Japan Earthquake: जापान की मौसम एजेंसी ने शुक्रवार को आओमोरी प्रीफेक्चर में 6.7 मैग्नीट्यूड के भूकंप के बाद उत्तरी जापान के पैसिफिक कोस्ट के लिए सुनामी एडवाइजरी जारी की। जापान मौसम एजेंसी (JMA) के मुताबिक, भूकंप लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 11:44 बजे आओमोरी के पैसिफिक कोस्ट पर 20 km की गहराई पर आया, जिसकी तीव्रता जापान के सीस्मिक स्केल 7 पर सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में 4 मापी गई।

Advertisement

Tsunami Alert in Japan: तटीय इलाकों के लिए सुनामी एडवाइजरी जारी

Japan Earthquake
Japan Earthquake

JMA, जिसने भूकंप की मैग्नीट्यूड को 6.5 से बढ़ाकर बताया, ने पैसिफिक कोस्ट के साथ होक्काइडो, आओमोरी, इवाते और मियागी प्रीफेक्चर के तटीय इलाकों के लिए सुनामी एडवाइजरी जारी की, जिसमें 1 मीटर तक ऊंची लहरें उठने की उम्मीद है। भूकंप का सेंटर 40.9 डिग्री नॉर्थ लैटिट्यूड और 143.0 डिग्री ईस्ट लॉन्गिट्यूड पर था। सोमवार देर रात, आओमोरी के कुछ हिस्सों में इसी इलाके में 7.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता जापान के सिस्मिक स्केल 7 पर 6 से ऊपर थी। इसके बाद JMA ने इवाते प्रीफेक्चर और होक्काइडो और आओमोरी प्रीफेक्चर के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की, शिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी ने बताया।

Advertisement

Tsunami Warning in Japan: अगले हफ्ते भी भूंकप आने की संभावना

Japan Earthquake
Japan Earthquake

न्यूक्लियर रेगुलेशन अथॉरिटी ने शुक्रवार को कहा कि इलाके की न्यूक्लियर फैसिलिटी में किसी गड़बड़ी के तुरंत कोई संकेत नहीं थे। सोमवार के झटके के बाद, JMA ने एक रेयर स्पेशल एडवाइजरी जारी की थी जिसमें चेतावनी दी गई थी कि अगले हफ्ते भी इसी तरह या उससे बड़े साइज़ का एक और भूकंप आ सकता है। एडवाइजरी में जापान के मुख्य आइलैंड होंशू के उत्तर-पूर्वी सिरे पर सैनरिकु एरिया और पैसिफिक की ओर मुंह किए हुए उत्तरी आइलैंड होक्काइडो को कवर किया गया था। इस इलाके में 2011 में समुद्र के नीचे आए 9.0 मैग्नीट्यूड के बड़े भूकंप की यादें ताज़ा हैं, जिससे सुनामी आई थी जिसमें लगभग 18,500 लोग मारे गए या लापता हो गए थे।

Advertisement

Japan Earthquake: जापान में सबसे अधिक भूकंप क्यों?

अगस्त 2024 में, JMA ने जापान के पैसिफिक तट के दक्षिणी हिस्से के लिए अपनी पहली खास एडवाइजरी जारी की, जिसमें नानकाई ट्रफ के साथ एक संभावित “मेगाक्वेक” की चेतावनी दी गई थी। जापान पैसिफिक “रिंग ऑफ फायर” के पश्चिमी किनारे पर चार बड़ी टेक्टोनिक प्लेटों के ऊपर है और दुनिया के सबसे ज़्यादा भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है। यह द्वीपसमूह, जिसमें लगभग 125 मिलियन लोग रहते हैं, हर साल लगभग 1,500 झटके महसूस करता है। ज़्यादातर झटके हल्के होते हैं, हालांकि उनसे होने वाला नुकसान पृथ्वी की सतह के नीचे उनकी जगह और गहराई के हिसाब से अलग-अलग होता है।

ALSO READ: शिवराज पाटिल कौन थे? जिन्हें देशभर में आलोचनाओं का करना पड़ा था सामना; बताया था जिहाद का जिक्र कुरान ही नहीं गीता और ईसाईयों में भी…

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×