Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रोएशिया के खिलाफ दमखम दिखाने को तैयार है जापान

जापान की टीम फुटबॉल विश्व कप में सोमवार को जब पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश नॉकआउट चरण में पहली जीत दर्ज करने की होगी।

11:36 PM Dec 04, 2022 IST | Shera Rajput

जापान की टीम फुटबॉल विश्व कप में सोमवार को जब पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश नॉकआउट चरण में पहली जीत दर्ज करने की होगी।

जापान की टीम फुटबॉल विश्व कप में सोमवार को जब पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश नॉकआउट चरण में पहली जीत दर्ज करने की होगी।
Advertisement
मैच से पहले टीम के डिफेंडर युटो नाकाटोमो ने अपने साथी खिलाड़ियों से समुराई (जापानी योद्धा) की तरह जज्बा दिखाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पूरे दमखम के साथ खेलना होगा।’’
इस टीम ने ग्रुप चरण में पूर्व चैम्पियन जर्मनी और स्पेन जैसी टीमों को हराकर उलटफेर किया लेकिन क्रोएशिया के खिलाफ 0-1 से हार गयी।
अंतिम 16 में पहुंची टीम में आबादी के मामले में क्रोएशिया सबसे छोटा देश है। महज 40 लाख के आबादी वाले इस देश ने पिछले विश्व कप में दमदार खेल दिखाया था। टीम 1998 में तीसरे स्थान पर रह चुकी है।
कोच कोच ज्लाटको डालिच से जब पूछा गया, क्या तीसरी बार में टीम को किसमत का साथ मिलेगा तो उन्होंने कहा, ‘‘ हां, क्यों नही।
उन्होंने कहा कि उनकी टीम जापान की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।
डालिच ने कहा, ‘‘ वे समुराई की सीख को इस खेल में लागू करेंगे। हम भी अपना काम करेंगे। हम जानते हैं कि यह मैच हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। हम जानते हैं कि प्रतिद्वंद्वी कौन है। हम उनकी मानसिकता को समझते हैं। ।’’
Advertisement
Next Article