For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Japan News: जापान में बेरोजगारी दर 2.6 प्रतिशत तक बढ़ी, रिपोर्ट में साझा किए गए आकड़े

जापान में बेरोजगारी की दर पिछले महीने की तुलना में सितंबर में बढ़कर 2.6 प्रतिशत हो गई। सरकार ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

04:40 PM Oct 28, 2022 IST | Desk Team

जापान में बेरोजगारी की दर पिछले महीने की तुलना में सितंबर में बढ़कर 2.6 प्रतिशत हो गई। सरकार ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

japan news  जापान में बेरोजगारी दर 2 6 प्रतिशत तक बढ़ी  रिपोर्ट में साझा किए गए आकड़े
विश्व में बेरोजगारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर वर्ष जनसंख्या का तेजी से बढ़ना। जापान में बेरोजगारी की दर पिछले कई महीनों की तुलना में 2.6 प्रतिशत हो गई है। बेरोजगारी को लेकर शुक्रवार को एक रिपोर्ट पूर्ण रूप से साझा की है।
Advertisement
Unemployment rate at 9.4% in January-March 2021: NSO survey | Business  Standard News
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि बेरोजगारी में आंतरिक और संचार मंत्रालय के अनुसार जापान में बेरोजगारी दर 2.6 प्रतिशत देखी गई थी और बीते पिछले महीने के अगस्त में 2.5 प्रतिशत दर्ज की गई है।
बेरोजगारी को लेकर स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्रालय ने औपचारिक रूप से स्पष्ट किया कि देश में रोजगार उपलब्धता अनुपात सितंबर से बढ़कर इतनी 1.34 हो गई है जो पिछले महीनो से 0.02 एक अंकित की गई है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×