Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जापान में भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट, 5 km ऊपर उछली राख; दर्जनों फ्लाइट्स रद्द; देखें वीडियो

03:54 PM Nov 17, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Japan Sakurajima Volcano eruption

Japan Sakurajima Volcano eruption: जापान में सबसे अधिक ज्वालामुखी का तांडव देखा जाता है। इसे सबसे अधिक सक्रिय क्षेत्र माना जाता है। रविवार को जापान में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ, जिसमें धुंआ लगभग 4 किलोमीटर से अधिक ऊंचाई तक उठा। पुलिस प्रशासन ने पूरी एहतियात बरती है और लोगों को इससे बचने के उपाय बताए हैं। खबर है कि इस ज्वालामुखी का नाम साकुराजिमा है, जो कागोशिमा शहर के पास दक्षिणी छोर पर स्थित है। रविवार को यह ज्वालामुखी तीन बार फटा। इसका राख और धुंआ 4 km ऊपर दिखाई दिया। इस कारण से 30 उड़ानें रद्द हो गईं. जिसकी पुष्टि जापान मौसम विभाग ने दी है।

Japan Volcano news: रविवार को कब-कब हुआ विस्फोट?

Advertisement
Japan Sakurajima Volcano eruption (credit-sm)

रविवार,को जापान में ज्वालामुखी तीन बार फटा। पहला विस्फोट सुबह 1 बजे के आसपास हुआ। दूसरा विस्फोट सुबह 2:30 में और तीसरा विस्फोट सुबह 8:50 बजे हुआ। राख का गुब्बारा इतना ऊंचा था कि आसमान में काले बादल दिखने लगे। बताया जा रहा है यह विस्फोट करीब 1 साला के बाद देखा गया है। इससे पहले 2019 में साकुराजिमा ने 5.5 km ऊंची राख उगली थी।

Japan volcano eruption: ज्वालामुखी के राख से कितना खतरा?

Japan Sakurajima Volcano eruption (credit-sm)

बता दें कि ज्वालामुखी का राख जापान के उत्तर -पूर्व दिशा में बह गई. कागोशिमा शहर और पास के मियाजाकी प्रांत में राख गिरने की संभावना है। इस दौरान जापान मौसम विभाग ने लोगों को मास्क यूज करने की सलाह दी है। राख से सांस की बिमारी और आँखों में जलन की समस्या हो सकती है। सड़कें फिसलन भरी की भी परेशानी हो सकती है। इसलिए गाड़ियों को धीरे-धीरे चलाएं। साकुराजिमा जापान का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है। यह अक्सर विस्फोट होते रहता है। जापान सरकार ने प्रभावित इलाके में अलर्ट बढ़ा दिया है।

Why are there so many volcanoes in Japan? जापान में बहुत सारे ज्वालामुखी क्यों हैं?

Japan Sakurajima Volcano eruption (credit-sm)
जापान में दुनिया के सबसे अधिक ज्वालामुखी विस्फोट होने का मुख्य कारण उसका भूवैज्ञानिक स्थान है। जापान पृथ्वी की सतह पर स्थित कई टेक्टॉनिक प्लेटों के मिलन बिंदु पर बसा है, जिसे पैसिफिक रिंग ऑफ फायर कहा जाता है। यह क्षेत्र दुनिया के लगभग 75% सक्रिय ज्वालामुखियों का घर है।

Japan Sakurajima Volcano eruption: जापान के नीचे चार प्रमुख प्लेटें मिलती हैं-

पैसिफिक प्लेट, फिलीपीन सी प्लेट, यूरेशियन प्लेट और नॉर्थ अमेरिकन प्लेट। इन प्लेटों की टक्कर, एक-दूसरे के नीचे धंसना (subduction) और सरकना लगातार ऊर्जा पैदा करता है। जब पैसिफिक या फिलीपीन प्लेट जापान की ओर बढ़कर नीचे धंसती है, तो पृथ्वी के भीतर अत्यधिक दबाव और गर्मी पैदा होती है। इससे चट्टानें पिघलकर मैग्मा बनाती हैं। यही मैग्मा सतह की ओर उठकर ज्वालामुखी बनाता और अंत में विस्फोट का कारण बनता है।

Japan Sakurajima Volcano eruption: जापान में भूकंप भी अधिक

Japan Sakurajima Volcano eruption (credit-sm)

इसके अलावा, प्लेटों की निरंतर गतिविधि से जापान में कई भूकंप भी आते हैं, जो ज्वालामुखीय गतिविधि को और बढ़ावा देते हैं। देश में लगभग 100 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जिनमें फ़ूजी पर्वत जैसे प्रसिद्ध ज्वालामुखी भी शामिल हैं। जापान में ज्वालामुखियों के बार-बार फटने का कारण है- प्लेटों का मिलन, सबडक्शन जोन, अत्यधिक भू-ऊष्मा और रिंग ऑफ फायर का हिस्सा होना।

ये भी पढ़ें: शेख हसीना को फांसी की सजा, बांग्लादेश कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें किस अपराध में ठहराया दोषी

Advertisement
Next Article