जापानी बुजुर्ग ने गाया तमिल फिल्म का गाना, यूजर्स बोले- वाह ये तो सुपरस्टार निकला
77 Year Old Japanese Man Sings: सोशल मीडिया पर इंडियन रेलवे ऑफिसर अनंत रुपनागुडी ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 77 साल की उम्र में मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन जापान लिमिटेड के कुबोकी सैन ने रजनीकांत स्टारर (77 Year Old Japanese Man Sings) फिल्म 'मुथु' का तमिल गाना गाकर एमबीए छात्रों का दिल जीत लिया। अब यह वीडियो इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है।
जापानी व्यक्ति ने मुथु’ फिल्म का तमिल गाना गया
77 वर्षीय जापानी व्यक्ति का एक वीडियो इंटरनेट पर सबका दिल जीत रहा है। वीडियो में मित्सुबिशी के एक सीनियर एग्जिक्यूटिव को साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘मुथु’ का एक तमिल गाना गाते (77 Year Old Japanese Man Sings) और नाचते हुए दिखाया गया है। कुबोकी सैन हाल ही में पांडिचेरी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित GLOBIZZ’24 इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपने हिडन टैलेंट से सबको हैरान कर दिया।
लोगों के आए रिएक्शन
जापानी एक्जिक्यूटिव के इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है। 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो पर अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि ढेरों यूजर्स ने कमेंट किया है। लोग कुबोकी की तारीफ (77 Year Old Japanese Man Sings) में जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, संगीत की कोई भाषा नहीं, कोई बाधा नहीं है। दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, कोई जापानी तमिल गाना भी इतना शानदार गा सकता है ये पहली बार देखा।
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @Ananth_IRA नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
इस फिल्म ने की थी जापान में सबसे अधिक कमाई
बता दें कि रजनीकांत की ‘मुथु’ 400 मिलियन जापानी येन (यानि लगभग साढ़े 23 करोड़) की कमाई के साथ 1995 में जापानी इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली (77 Year Old Japanese Man Sings) भारतीय फिल्म बनी थी। हालांकि, 2022 में राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर 24 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।