'मैंने तुम्हारे पिता को मार दिया है...', पत्नी ने पति की हत्या कर सूटकेस में किया बंद, बेटी को फोन कर बताई सारी बातें
Jashpur Suitcase Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिसे जानने के बाद सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। यहां एक महिला पर अपने ही पति की हत्या कर उसे सूटकेस में छुपाने का आरोप लगा है, जो फिलहाल फरार बताई जा रही है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब खुद महिला ने पूरी वारदात की कहानी अपनी पेटी को फोन पर बताई। जिसे सुनकर बेटी की रूहे कांप गई।
Jashpur Suitcase Murder Case: सूटकेस में बंद मिली लाश
मृतक की 43 वर्षीय पहचान संतोष भगत के रूप में हुई है, जो जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का रहने वाला है। जिसकी लाश उसके घर में मिली। पुलिस के अनुसार, शव एक गहरे लाल रंग के बड़े ट्रॉली सूटकेस में बंद था और कंबल में लिपटा हुआ मिला. यह नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। वहीं पुलिस ने मौके पर सभी सबूत जुटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Wife kills Husband: विवाद बना हत्या की वजह
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक संतोष भगत अपनी पत्नी के साथ गांव में रह रहा था। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अक्सर झगड़े हो रहे थे। घटना वाले दिन यानी 7 नवंबर को भी पति-पत्नी के बीच जमकर बहस हुई थी. इस दौरान दोनों के बीच की झगड़े की आवाजें कोरबा में रहने वाली उनकी मंझली बेटी ने भी फोन पर सुनी थीं.
Jashpur Crime News Today: पति को मारने के बाद महिला ने बेटी को बताया
इस बीच महिला ने पति की हत्या करने के बाद अगले दिन यानी 8 नवंबर को खुद अपनी बेटी को फोन कर बताया कि उसने अपने पति को मार दिया है और शव को कंबल में लपेटकर सूटकेस में बंद कर दिया है। यह सुनकर बेटी के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तुरंत 9 नवंबर को गांव पहुंचकर अपने बड़े चाचा विनोद मिंज को पूरे वारदात के बारे में बताया और थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
इस वारदात की शिकायत मिलते ही दुलदुला थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान घर के अंदर वह सूटकेस मिला जिसमें मृतक का शव बंद था. पुलिस ने पंचनामा बनाकर तुरंत शव को कब्जे में लिया और बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का केस दर्ज किया।
महाराष्ट्र की तरफ गई पत्नी
इस बीच मामले पर बात करते हुए जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जांच में पत्नी को मुख्य आरोपिया बनाया गया है। वह वारदात के बाद से फरार हो गई है। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है और टीम को महाराष्ट्र की दिशा में भेज दिया है। एसएसपी के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि हत्या के पीछे असली कारण क्या थे।