Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिग बॉस से बाहर आते ही जैस्मिन भसीन को मिली रेप और डेथ थ्रेट्स, परेशानी मे लेनी पड़ी मेडिकल हेल्प

जैस्मिन भसीन को बिग बॉस सीजन 14 के बाद फैंस का खूब प्यार मिला, लेकिन साथ ही एक्ट्रेस को ट्रॉल्लिंग का भी सामना करना पड़ा। दरअसल, जैस्मिन ने खुलासा किया कि, शो से बाहर आने के बाद उन्हें कई धमकियां मिलीं।

11:49 AM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

जैस्मिन भसीन को बिग बॉस सीजन 14 के बाद फैंस का खूब प्यार मिला, लेकिन साथ ही एक्ट्रेस को ट्रॉल्लिंग का भी सामना करना पड़ा। दरअसल, जैस्मिन ने खुलासा किया कि, शो से बाहर आने के बाद उन्हें कई धमकियां मिलीं।

जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री का वो उभरता हुआ नाम है जिसे आज सब जानते है। एक्ट्रेस अब तक कई सुपरहिट शोज का हिस्सा बन चुकी है, वही जैस्मिन की असली पॉपुलैरिटी तब बढ़ी जब एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा बनी। इस शो की फैन फोल्लोविंग इतनी है कि जब कोई आम इंसान भी इस शो पर नज़र आता है तो वो भी रातोरात पॉपुलर हो जाता है। वही जब कोई सेलेब्रिटी इस शो का हिस्सा बनता है लोगो मे उसके लिए दीवानगी  पैदा हो जाती है। 
Advertisement
जैस्मिन भसीन को भी इस शो के बाद फैंस का खूब प्यार मिला, लेकिन साथ ही एक्ट्रेस को ट्रॉल्लिंग का भी सामना करना पड़ा। अब इस पर खुद जैस्मिन भसीन ने रियेक्ट किया है और कुछ ऐसा रीवील किया है जो बड़ा ही शॉकिंग है। दरअसल, जैस्मिन ने खुलासा किया कि, शो से बाहर आने के बाद उन्हें कई धमकियां मिलीं। 
जैस्मिन ने कहा, ‘ट्रोलिंग की बात तो छोड़ ही दीजिए, जब मैं बिग बॉस हाउस से बाहर आई तो लोगों ने मुझे गंदी-गंदी गालियां दीं। मुझे जान से मारने और रेप की धमकियां मिलीं। और ये सब किस लिए? इसलिए, कि मैंने शो किया और मैं उन्हें पसंद नहीं आई। मैंने जिन चीजों का सामना किया, वो बहुत सीरियस था। इन सब बातों ने मुझे मानसिक तौर पर बुरी तरह प्रभावित किया। लेकिन, मैंने प्रोफेशनल से सलाह ली और अपने दोस्तों, परिवार और जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, उनकी मदद से इस पर काबू पा लिया।’
जैस्मिन ने आगे कहा, ‘आज मैं ध्यान भी नहीं देती कि कोई मुझे ट्रोल कर रहा है या नहीं। ट्रोलिंग अब मेरे लिए बहुत छोटा हिस्सा है, मैं इसे अनदेखा कर देती हू। अगर लोग मुझसे प्यार करते हैं, तो मै उन्हें वो प्यार जरूर लौटाउंगी, लेकिन जो मुझसे नफरत करते हैं, तो ये उनकी पसंद है। वो जो कुछ भी चाहें, जाहिर कर सकते हैं लेकिन मैं उन्हें अनदेखा करती हूं क्योंकि, मुझे ये जानने की जरूरत ही नहीं है कि कौन मुझसे नफरत करता है। वैसे भी मैं अपनी जिंदगी में बहुत बिजी हूं।’
वहीं, यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि ‘पुरुषों से ज्यादा महिलाएं ट्रोल होती हैं?’ इसके जवाब में जैस्मिन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह जेंडर पर आधारित है। मैं बिग बॉस के दूसरे सीजन्स और दूसरे शोज के ऐसे कई मेल एक्टर्स को जानती हूं, जिन्होंने ट्रोलिंग का सामना किया है, उन्हें धमकियां मिली हैं। कोई भी अपने बारे में ऐसी गंदी बातें नहीं पढ़ना चाहता। पुरुषो पर भी उतना ही असर होता हैं।’
Advertisement
Next Article