Jasmine Bhasin Punjabi Looks: एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के पंजाबी लुक्स देख करें आउफिट रीक्रिएट

टेलीविजन से लेकर सुपरहिट पंजाबी म्यूजिक वीडियो और पंजाबी फिल्मों तक एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के करोड़ो चाहने वाले हैं।

जैस्मिन भसीन टेलीविजन की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग और चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीत चुकी हैं।

जैस्मिन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने खूबसूरत लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोरती नजर आती है।

आज हम आपके लिए जैस्मिन के कुछ सबसे खास और खूबसूरत पंजाबन लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें देख आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

जैस्मिन ने इस लुक में ब्राइड स्पेशल पीच पिंक कलर के हैवी वर्क वाले पंजाबी सूट को सलवार और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

इस ब्राइडल लुक में जैस्मीन ने लाल चूड़ा और मेहंदी के साथ खूबसूरत ज्वेलरी जैसे; लॉन्ग हैवी इयरिंग्स, नेकलेस, मांगटीका और झूमर को खुबसूरती से कैरी किया है।

जैस्मिन भसीन का ये खास और बेहद खूबसूरत गुलाबी सूट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया गया है।

जैस्मिन ने इस लुक में गुलाबी शॉर्ट अनारकली स्टाइल सूट को मैचिंग चूड़ीदार और खूबसूरत दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

अगर आप कैजुअल डे आउटिंग के लिए कंफर्टेबल पटियाला स्टाइल करना चाहती हैं, तो जैस्मिन भसीन का ये खास लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट ऑप्शन हो सकता है।

इस लुक में जैस्मीन ने व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती के साथ पटियाला सलवार और मैचिंग पिंक दुपट्टा कैरी किया है।

जैस्मिन भसीन का ये लुक काफी कैजुअल और कंफर्टेबल है, जिसे नई नवेली पंजाबी ब्राइड्स डेली वियर में स्टाइल कर सकती हैं।

आप भी जैस्मिन की तरह सिंपल सूट को ग्लोइंग न्यूड मेकअप, लाल चूड़ा और सिंदूर के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

Join Channel