Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: IPL से नाम वापस लेने की जेसन रॉय की मिली सजा, ECB ने बैन के साथ ठोका जुर्माना

इग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय को इस बार के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था।

11:19 AM Mar 23, 2022 IST | Desk Team

इग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय को इस बार के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था।

इग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय को इस बार के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन ओपनर ने बायो बबल का हवाला देते हुए 15वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया। रॉय की इसी मन मानी की सजा देते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उन्हें दो मैचों के लिए बैन कर दिया है। ईसीबी ने प्रतिबंध लगाने के अलावा रॉय पर 2,500 यूरो का जुर्माना भी ठोका है। 

Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि रॉय पर बैन और जुर्माना उनके बुरे व्यवहार के कारण लगा है। वहीं अगर रॉय का व्यवहार नहीं सुधरता है तो ये बैन 12 महीनों तक का हो सकता है। ECB ने बयान में कहा, ‘क्रिकेट अनुशासन समिति के अनुशासन पैनल ने जेसन रॉय के खिलाफ अपना फैसला सुनाया। जेसन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल कर लिया है जो व्यवहार उन्होंने किया था वो उन्हें नहीं करना चाहिए था क्योंकि इससे क्रिकेट, ईसीबी और उनकी खुद की बदनामी होती है।’ 

ईसीबी ने आगे कहा, ‘जेसन इंग्लैंड के अगले उन दो मैचों से सस्पेंड हो गए हैं जिनमें वो सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन ये बैन 12 महीने का भी हो सकता है। हालांकि ये उनके व्यवहार पर निर्भर करता है। इसके अलावा उन पर 2,500 यूरो का जुर्माना लगा गया है और उन्हें यह फाइन 31 मार्च 2022 तक भरना होगा।’ आपको बता दें, इससे पहले भी आईपीएल 2020 में जेसन टूर्नामेंट से हट गए थे जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा था।


Advertisement
Next Article