टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, शतकों की हैट्रिक जड़ने वाले पहले गेंदबाज बने

11:41 AM Dec 10, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Jasprit Bumrah 100 Wickets

Jasprit Bumrah 100 Wickets: भारतीय टीम के दिग्गज तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में गेंद थामते ही एक नया इतिहास रच दिया। जैसे ही बुमराह ने अपना पहला विकेट हासिल किया, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह उपलब्धि हासिल कर ली जिसे भारत का कोई भी गेंदबाज उनसे पहले नहीं छू सका था। वे भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने शतकों की हैट्रिक पूरी की है।

Advertisement

Jasprit Bumrah 100 Wickets: बुमराह ने रचा इतिहास

Jasprit Bumrah 100 Wickets

पहले विकेट के साथ ही बुमराह ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ वह भारत के लिए टी20I में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि केवल अर्शदीप सिंह ने हासिल की थी। खास बात यह है कि बुमराह ने यह मुकाम सिर्फ 81 मैचों में छू लिया, जो उनकी निरंतरता और घातक गेंदबाजी कौशल को साबित करता है।

जमाई शतकों की हैट्रिक

Jasprit Bumrah 100 Wickets

जसप्रीत बुमराह अब भारत के पहले ऐसे गेंदबाज भी बन गए हैं जिन्होंने तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में 100 से अधिक विकेट झटके हैं। जस्सी के नाम टेस्ट में 234 विकेट और वनडे में 149 विकेट दर्ज हैं। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 अन्य गेंदबाज इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं। आइये इनके नाम जानते हैं।

तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज -

Jasprit Bumrah 100 Wickets

लसिथ मलिंगा - टेस्ट: 101 विकेट, वनडे: 338 विकेट, टी20I: 107 विकेट
टिम साउदी - टेस्ट: 391 विकेट, वनडे: 221 विकेट, टी20I: 164 विकेट
शाकिब अल हसन - टेस्ट: 246 विकेट, वनडे: 317 विकेट, टी20I: 149 विकेट
शाहीन अफरीदी - टेस्ट: 121 विकेट, वनडे: 135 विकेट, टी20I : 126 विकेट
जसप्रीत बुमराह - टेस्ट: 234 विकेट, वनडे: 149 विकेट, टी20I: 101 विकेट

Also Read: IPL Auction में 35 खिलाड़ियों की ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री, 1040 प्लेयर्स का पत्ता हुआ साफ

Advertisement
Next Article