पांच साल की उम्र में पिता को खोया, एक जोड़ी जूते और टी-शर्ट थे, बुमराह की मां ने किए कई भावुक खुलासे
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कुछ ही समय में क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा नाम कमा लिया है।
06:53 AM Oct 10, 2019 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कुछ ही समय में क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा नाम कमा लिया है। मुंबई इंडियंस ने ही जसप्रीत बुमराह की खोज करके भारत को यह महान गेंदबाज दिया है। बता दें कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने एक इवेंट पर जसप्रीत बुमराह की संघर्ष कहानी सबसे साझा की है।
Advertisement
बीते बुधवार को मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो शेयर किया है। नीता अंबानी ने बताया कि मुंबई इंडियंस की टीम ने जसप्रीत बुमराह को भारत के एक छोटे से कस्बे से ढूढ़ा है। लाखों युवा लोगों के लिए बुमराह आज एक प्रेरणा बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह के इस वीडियो में उनकी मां ने पुराने दिनों को याद करते हुए बुमराह और अपनी संघर्ष की कहानी सुनाई है।
हालांकि बुमराह की मां दलजीत बुमराह जब पुराने दिनों को याद कर रही थी तब वह भावुक भी हो गईं। इस वीडियो में दलजीत ने बताया कि बुमराह जब सात साल के थे तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। उसके बाद उनकी मां और उन्होंने संघर्ष भरी जिंदगी जीकर यह मुकाम हासिल किया है।
रोज एक ही टी शर्ट को धोकर पहनते थे
अपने पुराने दिनों काे याद करते हुए दलजीत ने बताया कि सोने की बजाय जसप्रीत गेंद ही फेंकता रहता था। इस बात से वह बहुत ही परेशान रहती थीं। उन्होंने बताया कि जसप्रीत सात का था तभी उनके पति की मौत हो गई थी। जसप्रीत ने बताया कि पिता के जाने के बाद वह आर्थिक तौर पर बहुत गरीब हो गए थे।
उस समय वह कोई भी महंगी चीज नहीं खरीद पाते थे। जसप्रीत ने कहा कि एक ही जोड़ी जूते उस समय उनके पास थे और टी शर्ट भी एक ही थी। उन्होंने बताया कि वह हर रोज अपनी एक जोड़ी टी शर्ट को धोकर पहनते थे।
आईपीएल में साल 2013 में जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से डेब्यू किया था। बुमराह की मां दलजीत ने उस पल को याद करते हुए बताया कि पहली बार जब उन्होंने बुमराह को टीवी पर मैच खेलते हुए देखा तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाई थीं।
दलजीत ने कहा कि शारीरिक और आर्थिक तौर पर बुमराह ने उन्हें जिंदगी भर संघर्ष करते देखा है। जसप्रीत बुमराह कहते हैं कि आपको कठिन समय और भी मजबूत बना देता है क्योंकि कठिन समय आपने पहले देख लिया है।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को मौका मिला था लेकिन अपनी पीठ की चोट की वजह से वह बाहर हो गए। इस समय लंदन में बुमराह अपनी सर्जरी के लिए गए हुए हैं।
Advertisement