Jasprit Bumrah ने किया थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट Raghu Singh को प्रणाम, Photo हुई वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है और मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच की तैयारी चल रही है। इसी बीच प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक तस्वीर सामने आई, जिसने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा। इस तस्वीर में Jasprit Bumrah टीम इंडिया के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट Raghu Singh को हाथ जोड़कर प्रणाम करते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य मैनचेस्टर के मैदान में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान देखने को मिला।
कौन हैं रघु?
Raghu Singh, जिनका पूरा नाम राघवेंद्र सिंह है, टीम इंडिया के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट हैं। वह बल्लेबाज़ों को नेट्स में तेज़ गति से गेंदें डालते हैं, ताकि खिलाड़ी असली मैच के हालात में बेहतर तैयारी कर सकें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रघु 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से थ्रोडाउन कर सकते हैं। रघु 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सुर्खियों में आए थे। एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान बारिश के चलते मैदान गीला हो गया था। उस वक्त Raghu Singh भारतीय खिलाड़ियों के जूते ब्रश से साफ करते नजर आए थे, ताकि मैदान पर फिसलने का खतरा कम हो। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं और उन्हें फैंस से काफी सराहना मिली थी। और अंत में टीम इंडिया ने वो मैच भी जीता. रघु की ये तस्वीर जमकर वायरल हुई थी और फैंस से उन्हें काफी वाहवाही मिली.
रघु इस साल फरवरी में भी चर्चा में आए
Raghu Singh इस साल फरवरी में भी चर्चा में आए थे, जब राजकोट में एक पुलिसकर्मी ने उन्हें टीम इंडिया की बस में चढ़ने से रोक दिया था। पुलिस को लगा कि वह कोई बाहरी व्यक्ति हैं। बाद में जब पता चला कि वह टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं, तब उन्हें जाने दिया गया। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बुमराह द्वारा Raghu Singh को झुककर प्रणाम करना यह दिखाता है कि टीम के अंदरूनी सदस्यों को भी कितना सम्मान मिलता है। भले ही रघु मैच के दौरान टीवी स्क्रीन पर न दिखें, लेकिन उनकी भूमिका खिलाड़ियों की तैयारी में अहम मानी जाती है।