Jasprit Bumrah की 'Pick and Choose' Approach पर उठे सवाल
Workload Management के बाद भी Jasprit Bumrah से टीम को उम्मीदें ज़्यादा थीं
Jasprit Bumrah: हाल ही में खत्म हुई भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज़ को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है। इस बार ये चर्चा बॉलिंग या बल्लेबाज़ी से ज़्यादा, Jasprit Bumrah के खेलने के तरीके और उनकी प्लेइंग अप्रोच को लेकर है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर Irfan Pathan ने बुमराह की 'pick and choose' स्टाइल को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की है।
BCCI ने पहले ही साफ कर दिया था कि Jasprit Bumrah इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में सभी मैच नहीं खेलेंगे। उनका वर्कलोड मैनेजमेंट देखते हुए सिर्फ़ तीन टेस्ट खेलने की प्लानिंग थी। लेकिन जब भारत 1-2 से पीछे चल रहा था और आखिरी मैच बहुत ज़रूरी था, तब भी उन्हें आराम दे दिया गया। इसी बात को लेकर इरफान पठान ने सवाल उठाए।
YouTube पर बात करते हुए Irfan Pathan ने कहा:
“There were moments, like when a sixth over was needed. I spoke about this during commentary as well. Joe Root had been dismissed by him 11 times, and in that Lord's Test, Bumrah bowled five overs. Just one more over, the sixth, could have pushed harder. I felt he held back a little there. There was also some pick-and-choose, which I've always been against, and that was visible too.”
लॉर्ड्स और लीड्स टेस्ट में Jasprit Bumrah के प्रदर्शन को लेकर इरफान की कड़ी आलोचना
Irfan Pathan के मुताबिक, लॉर्ड्स टेस्ट में एक खास समय ऐसा था जब Jasprit Bumrah को और कोशिश करनी चाहिए थी। उन्होंने जो रूट के खिलाफ केवल पांच ओवर फेंके, जबकि वो पहले भी रूट को 11 बार आउट कर चुके हैं। ऐसे में अगर वो छठा ओवर डालते, तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था। इरफान को लगता है कि बुमराह ने खुद को थोड़ा पीछे खींचा।
Irfan Pathan ने ये भी कहा कि बुमराह का परफॉर्मेंस कुछ मौकों पर अच्छा था, लेकिन उन्होंने टीम की उम्मीदों के हिसाब से नहीं खेला।
“Bumrah will get six out of ten. Why? The reason is that when you're a senior player, there is a lot of responsibility on you to win matches. He played in three Tests, and India didn't win any of them.”
उनका कहना है कि जब आप टीम के सीनियर खिलाड़ी होते हो, तो आपसे मैच जिताने की उम्मीद की जाती है। उन्होंने जो तीन टेस्ट खेले, उनमें से भारत कोई भी मैच नहीं जीत पाया। इस वजह से उनका योगदान सवालों के घेरे में आता है।
इरफान ने पहले टेस्ट की बात करते हुए कहा कि उस मैच में Jasprit Bumrah ने पहली पारी में 5 विकेट लिए, लेकिन दूसरी पारी में वो एक भी विकेट नहीं निकाल पाए।
“Let's go back to the first Test. He took five wickets in the first innings but didn't get a single wicket in the second innings. At that crucial time, when your main match-winner is expected to step up and win the game, it's up to him to find a way, whether it's over the wicket, around the wicket, yorkers, slower balls, bouncers, to create pressure. In the Leeds Test, we didn't see that pressure being built. England ended up scoring heavily, and Bumrah didn't take a single wicket, which was a bit surprising. And this didn't happen just once,” उन्होंने आगे कहा।
इरफान का मानना है कि जब आप टीम के मेंटोर या सीनियर मेंबर हो, तो मैदान पर आपका हर एक्शन मायने रखता है। सिर्फ एक-दो अच्छा स्पेल काफी नहीं होता, बल्कि हर उस वक्त जब टीम को जरूरत हो, तब लीड करना ज़रूरी होता है। खासकर इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ, जहां दबाव में ही मैच पलट जाते हैं।
उन्होंने कहा कि लीड्स टेस्ट में बुमराह से उम्मीद थी कि वो इंग्लिश बैटर्स पर प्रेशर बनाएँगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ना तो बाउंसर, ना यॉर्कर, ना ही टाइट लाइन लेंथ से कोई असर पड़ा और इंग्लैंड ने बड़े रन बना लिए।
इरफान की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। कुछ लोग उनके साथ सहमत हैं, जबकि कुछ का मानना है कि बुमराह को लेकर आलोचना करना गलत है क्योंकि वो वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत खेल रहे थे। लेकिन एक बात साफ है कि बुमराह जैसे खिलाड़ी से टीम को उम्मीदें बहुत ज़्यादा होती हैं, और जब वो मैदान पर हों, तो हर गेंद मायने रखती है।
अब देखना ये होगा कि बुमराह आगे क्या जवाब देते हैं या इस विवाद पर कोई रिएक्शन आता है या नहीं।
Also Read: India Used Vaseline, Umpire Should Check: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का भारत पर आरोप