जसप्रीत बुमराह की चोट से मुंबई इंडियंस को शुरुआती मैचों में चुनौती
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी से मुंबई इंडियंस को शुरुआती मैचों में मुश्किल
मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में चुनौती होगी। बुमराह फिलहाल एनसीए बेंगलुरु में अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। जयवर्धने ने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। बुमराह का ना होना टीम के लिए चुनौती है पर यह अन्य खिलाड़ियों के लिए भी एक मौका है।
मुंबई इंडियंस (एमआई) के प्रमुख कोच महेला जयवर्धने का मानना है कि आईपीएल 2025 के शुरुआती चरण में जसप्रीत बुमराह का उपलब्ध ना होना टीम के लिए एक चुनौती है और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे।
जयवर्धने ने कहा, “जसप्रीत फिलहाल एनसीए बेंगलुरु में हैं और चोट से उबर रहे हैं। अब हमें उनके फीडबैक का इंतजार करना होगा। फिलहाल सब कुछ अच्छा चल रहा है और वह अच्छी भावना में हैं। उनका ना होना एक चुनौती हैं। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और हमारे लिए पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि यह किसी और के लिए एक मौका भी है, हम इसे ऐसे ही देख रहे हैं।”
RCB की ट्रॉफी नहीं जीत पाने का असल कारण? CSK के चैंपियन खिलाड़ी ने खोला राज़
बुमराह फिलहाल पीठ की चोट से उबर रहे हैं और जनवरी से ऐक्शन से बाहर हैं। उन्हें यह चोट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट के दौरान लगी थी। इसके कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा करते हुए तब भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा था कि बुमराह को कम से कम पांच सप्ताह का समय लग सकता है। वह शुरुआती चैंपियंस ट्रॉफी टीम में थे, लेकिन बाद में उन्हें बाहर होना पड़ा।
मुंबई का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई के खिलाफ है, जबकि उनका पहला घरेलू मैच कोलकाता के खिलाफ 31 मार्च को है।
– आईएएनएस