Jasprit Bumrah की यॉर्कर से बदला मैच का रुख, Hardik बोले - 'बस उसे बुला लो जब मुश्किल लगे'
हार्दिक का भरोसा: मुश्किल में बुमराह को बुलाओ
मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में हराकर क्वालिफायर 2 में प्रवेश किया। जसप्रीत बुमराह ने अपनी यॉर्कर से मैच का रुख बदल दिया। हार्दिक पांड्या ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि मुश्किल समय में बस उसे बुला लो। बुमराह ने 4 ओवर में 27 रन देकर टीम को जीत दिलाई।
IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालिफायर 2 में अपनी जगह बना ली है। इस जीत के असली हीरो रहे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें मौजूदा दौर का सबसे खतरनाक गेंदबाज़ माना जाता है। बुमराह ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और एक मैच बदलने वाली यॉर्कर से सबका दिल जीत लिया।
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, “जब भी लगता है कि मैच फिसल रहा है, बस बुमराह को बुला लो। सब संभल जाता है। ये बिल्कुल वैसे है जैसे मुंबई के घरों की कीमत – बहुत महंगे और बेहद जरूरी!”
IPL 2025 Final में मुंबई से डरेगी RCB? आर अश्विन ने बताई वजह

228 रन के बड़े टारगेट के बावजूद गुजरात टाइटंस की बल्लेबाज़ी शुरुआत में दमदार रही। साई सुदर्शन ने शानदार 80 रन बनाए और वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर सिर्फ 44 गेंदों में 84 रन की साझेदारी कर दी। ऐसा लग रहा था कि मैच गुजरात की तरफ जा रहा है, लेकिन तभी कप्तान हार्दिक ने अपना सबसे बड़ा तुरुप का पत्ता खेला – बुमराह।
बुमराह ने 14वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और 16वें ओवर में सुंदर को एक शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसी गेंद को अब ‘टूर्नामेंट की बॉल’ कहा जा रहा है। इसके बाद सुदर्शन भी आउट हो गए और रन रेट बढ़ने लगा। अंत के ओवरों में बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, रिचर्ड ग्लीसन और अश्वनी कुमार ने मिलकर गुजरात की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया।

बुमराह इस सीजन में अब तक 11 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं, और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.36 है – जो कि इस हाई-स्कोरिंग सीजन में बेहद खास है।
हार्दिक ने रोहित शर्मा (81 रन) और जॉनी बेयरस्टो (47 रन) की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, “जॉनी ने हमारे लिए पहला मैच खेला और तुरंत असर दिखाया। और रोहित का अनुभव टीम को सही शुरुआत देने में काम आया।”
अब मुंबई का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स से क्वालिफायर 2 में होगा, जहां जीतने वाली टीम IPL 2025 के फाइनल में पहुंचेगी।

 Join Channel