टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी जस्सा हांगड़ा की कनाडा में दिल का दौरा पडऩे से मौत

कबड्डी के प्रसिद्ध खिलाड़ी जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सा हांगड़ा की कनाडा के शहर सरी में मौत हेा गई। जसविंद्र सिंह मोगा जिले के गांव तलवंडी-नौं बहार का रहने वाला

03:00 PM Jul 17, 2018 IST | Desk Team

कबड्डी के प्रसिद्ध खिलाड़ी जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सा हांगड़ा की कनाडा के शहर सरी में मौत हेा गई। जसविंद्र सिंह मोगा जिले के गांव तलवंडी-नौं बहार का रहने वाला

लुधियाना-मोगा : कबड्डी के प्रसिद्ध खिलाड़ी जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सा हांगड़ा की कनाडा के शहर सरी में मौत हेा गई। जसविंद्र सिंह मोगा जिले के गांव तलवंडी-नौं बहार का रहने वाला था। परिवारिक सदस्यों के मुताबिक उनको जसविंद्र की मौत की खबर प्राप्त हुई तो समस्त इलाके में शोक सी लहर फैल गई।

उन्होंने बताया कि जसविंद्र सिंह सरी में अपने अन्य साथियों के साथ कबड्डी मुकाबलों में हिस्सा लेने के अतिरिक्त वही आजकल अपना कारोबार करता था। उनका कहना है कि जसविंद्र सिंह की मौत दिल का दौरा पडऩे के कारण हुई है। परिवारिक सदस्यों के मुताबिक कनाडा की कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसकी मृत देह को भारत लाया जाएंगा।

स्मरण रहे कि पिछले 2 दशकों से जसविंद्र सिंह कबडडी खेलकर देश और पंजाब का नाम रोशन करता रहा है। वह बचपन से ही कबडडी को प्राथमिकता देता था और हरदम कबडडी के बारे में नए दावपेच सोचता रहता था। जस्सा हांगड़ा की पत्नी हरविंद्र कौर पंजाब शिक्षा विभाग में अध्यापिका के तौर पर सेवाएं निभा रही है और वह अपनी दोनों बेटियों के साथ तलवंडी नौं बहार में ही रहती है।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article