W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जसवीर सिंह गढ़ी ने छोड़ी बसपा, आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

जसवीर गढ़ी ने बसपा से नाराज होकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा

03:30 AM Jan 02, 2025 IST | Aastha Paswan

जसवीर गढ़ी ने बसपा से नाराज होकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा

जसवीर सिंह गढ़ी ने छोड़ी बसपा  आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। गढ़ी ने अपने लंबे राजनीतिक सफर पर बात करते हुए कहा, “कांशीराम साहब और पूज्य बाबा साहब अंबेडकर ने इस देश के दलित समुदाय, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के लिए जो सपने देखे थे, वे इस देश की सत्ता पर कब्जा करना और शासक समुदाय बनना था।”

Advertisement

Advertisement

जसवीर सिंह गढ़ी ने छोड़ी बसपा

जसवीर गढ़ी के साथ बसपा की पंजाब इकाई के पूर्व महासचिव जसप्रीत सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। गत नवंबर में अनुशासनहीनता के आरोप में गढ़ी को बसपा ने पार्टी से निकाल दिया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन सपनों में सामाजिक परिवर्तन और सबसे हाशिए पर पड़े लोगों के लिए आर्थिक मुक्ति शामिल थी। हालांकि, उन्होंने अपनी पूर्व पार्टी के प्रति निराशा व्यक्त करते हुए दावा किया, “जो लोग उस लड़ाई को मजबूत कर रहे थे, उन्हें पिछले 25 वर्षों में एक-एक करके निकाल दिया गया और मुझे भी निकाल दिया गया।”

Advertisement

आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

गढ़ी को उम्मीद थी कि पार्टी अपनी गलतियों को पहचानेगी, लेकिन दो महीने इंतजार करने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “मेरे पास दो विकल्प थे: या तो पार्टी में रहकर लड़ूं या फिर किसी दूसरी पार्टी के जरिए अपने दलित भाइयों के लिए फिर से लड़ाई शुरू करूं।”

अरविंद केजरीवाल को गरीबों का “मसीहा” करार

इससे पहले कांग्रेस नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू 6 दिसंबर को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आप में शामिल हुए थे। सिसोदिया ने तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक का पार्टी में स्वागत किया। सिसोदिया ने कहा, “मैं सुरेंद्र पाल बिट्टू जी का स्वागत करता हूं, आम आदमी पार्टी के काम से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है, वह दो बार विधायक और पार्षद रह चुके हैं।” पार्टी में शामिल होने के बाद बिट्टू ने आप की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी हर व्यक्ति का दर्द समझती है और अरविंद केजरीवाल को गरीबों का “मसीहा” करार दिया।

Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
Advertisement
×