Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jaswinder Bhalla Died: मशहूर कॉमेडियन Jaswinder Bhalla ने 65 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

11:23 AM Aug 22, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Jaswinder Bhalla Died: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त गमगीन है। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर Jaswinder Bhalla अब इस दुनिया में नहीं रहे। 65 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। जसविंदर भल्ला ने अपने करियर में पंजाबी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं और अपने हास्य से करोड़ों दिलों पर राज किया।

Advertisement

बचपन और पढ़ाई

Jaswinder Bhalla Died:  जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को पंजाब के लुधियाना में हुआ। उनके पिता प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे। शिक्षा में भी भल्ला बेहद होनहार थे। उन्होंने पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमएससी की पढ़ाई की। इसके बाद मेरठ के चौधरी चरण सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से पीएचडी की डिग्री हासिल की।

Jaswinder Bhalla Death Reason: प्रोफेसर से लेकर HOD तक का सफर

Jaswinder Bhalla Death Reason: जसविंदर भल्ला ने सिर्फ मनोरंजन जगत में ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया। उन्होंने पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपना करियर शुरू किया। बाद में वो प्रोफेसर बने और फिर हेड ऑफ डिपार्टमेंट (HOD) तक पहुंचे। साल 2020 में उन्होंने अपनी नौकरी से रिटायरमेंट लिया।

कॉमेडी में शुरुआत

Jaswinder Bhalla Died:  फिल्मों में कदम रखने से पहले जसविंदर भल्ला ने कॉमेडी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई। साल 1988 में उन्होंने ऑडियो कैसेट ‘छनकटा’ से बतौर कॉमेडियन शुरुआत की। इस सीरीज ने इतना नाम कमाया कि आगे चलकर इसकी 27 से ज्यादा ऑडियो और वीडियो कैसेट रिलीज हुईं। यही सीरीज उन्हें पंजाब के घर-घर में मशहूर कर गई।

फिल्मी करियर की शुरुआत

Jaswinder Bhalla Died:  भल्ला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म ‘दुल्ला भाटी’ से की। हालांकि, उन्हें असली पहचान 1999 में फिल्म ‘माहौल ठीक है’ से मिली, जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर जसविंदर भल्ला का किरदार निभाया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अलग अंदाज ने दर्शकों को खूब हंसाया और वहीं से उनका फिल्मी सफर तेज़ी से आगे बढ़ा।

सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा

Jaswinder Bhalla Died:  जसविंदर भल्ला ने अपने करियर में कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में अहम किरदार निभाए। उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं: 'जिन्ने मेरा दिल लुटिया', 'जट एंड जूलियट', ' कैरी ऑन जट्टा', 'सरदार जी', 'पावर कट', 'मुंडे कमाल दे', 'किटी पार्टी', 'कैरी ऑन जट्टा 3'। उन्होंने कई फिल्मों में दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया और हर बार अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता।

ह्यूमर की खास पहचान

Jaswinder Bhalla Died:  जसविंदर भल्ला की सबसे बड़ी ताकत थी उनका सटीक ह्यूमर। वो सिर्फ चुटकुलेबाज़ी तक सीमित नहीं थे, बल्कि उनके डायलॉग्स में सामाजिक मुद्दों और हकीकत का भी तड़का होता था। इसी वजह से वो युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी के फेवरेट बन गए।

Jaswinder Bhalla Age: अंतिम विदाई

Jaswinder Bhalla Age: 65 साल की उम्र में जसविंदर भल्ला का निधन पंजाबी इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जसविंदर भल्ला सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं, बल्कि पंजाबी इंडस्ट्री की धड़कन थे। उन्होंने पढ़ाई, अध्यापन और मनोरंजन तीनों क्षेत्रों में गहरी छाप छोड़ी। उनकी कॉमिक टाइमिंग और जोश हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने आज एक बड़ा सितारा खो दिया है, लेकिन उनका काम और उनकी हंसी हमेशा याद की जाएगी।

Also Read: Bigg Boss 19 के घर में होगी राजनीति , इस पॉलिटिशन की एंट्री से बदल जाएगा गेम

Advertisement
Next Article