टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

15 फरवरी को जींद में होने वाली जाट रैली रद्द

NULL

12:58 PM Feb 12, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) ने रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक के बाद 15 फरवरी को होने जा रही रैली रद्द कर दी है। इसी दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की मोटरबाइक रैली भी होनी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मोटरसाइकिल रैली 15 फरवरी को हरियाणा के जींद में होगी, जिसमें एक लाख मोटरसाइकिल सवार हिस्सा लेंगे।

एआईजेएएसएस प्रमुख यशपाल मलिक ने आईएएनएस को बताया कि परिषद ने 15 फरवरी को होने वाली रैली रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि जाट नेता 18 फरवरी को बलिदान दिवस के रूप में मनाएंगे। गौरतलब है कि खट्टर और एआईजेएएसएस प्रमुख यशपाल मलिक के बीच चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया। इस दौरान हरियाणा भवन में हुई बैठक में जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, जाट नेताओं का प्रतिनिधिमंडल और कुछ सरकारी अधिकारी मौजूद थे। खट्टर ने जाट नेताओं को आश्वस्त किया है कि फरवरी 2016 के दौरान जाट आरक्षण को लेकर हुए आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दर्ज सभी प्राथमिकी वापस ली जाएंगी।

 

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article