Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जाट आरक्षण रैली की शुरू हुई हलचल

NULL

01:15 PM Aug 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

झज्जर: आगामी 27 अगस्त को झज्जर में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर होने वाली रैली के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जहां एक ओर रैली स्थल पर विशालकाय टैंट लगाकर रैली की व्यवस्था को अंतिम रुप दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर खापों में भी इस रैली को लेकर पूरी हल-चल जारी है। बुधवार को गांव चिमनी में दादा कादा के चबूतरे पर कैप्टन राज सिंह की अध्यक्षता में कादियान खाप बारह के मौजिज व्यक्तियों की पंचायत हुई।

पंचायत में कादियान खाप के प्रधान केदार सिंह द्वारा अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक द्वारा 27 अगस्त को झज्जर में रैली आयोजित की जा रही है उसका का बहिष्कार कर दिए जाने के कारण खाप प्रधान केदार सिंह को उनके पद से हटाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। पंचायत ने केदार सिंह की जगह सर्वसम्मति से बिल्लू पहलवान बेरी को खाप का प्रधान नियुक्त किया। पंचायत में पहुंचे समाज के मौजिज लोगों ने ने 27 अगस्त को होने वाली भाईचारा रैली में कादियान खाप बढ़-चढ़कर भाग लेगी और भारी संख्या में लोग भाईचारा रैली में पहुंचेंगे।

खाप पंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि कादियान खाप आरक्षण संघर्ष समिति का कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देगी। इस मौके पर बारह खाप के सेठ नारायण गोयल, एमपी माजरा से कुलदीप, सोनू, मनोज, सिवाना से भागल सरपंच, राज प्रधान, माजरा से ओमप्रकाश सचिव, पूर्व सरपंच तारीफ, नरेंद्र दूबलधन, दूबलधन विध्याण से कैप्टन राज सिंह, मोटू सरपंच, किरमाण से रामफल सरपंच, बिध्याण से महाबीर सरपंच, मांगावास से धर्मबीर, अशोक, बाघपुर से ठेकेदार तेजबीर सिंह, महाबीर, वजीरपुर से आजाद, सज्जन, नरेंद्र, बेरी से जगदीश, शिवलाल, रमेश, अजीत, कुलबीर, सरपंच ढराणा प्रमोद आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

(विनीत नरुला)

Advertisement
Advertisement
Next Article