जत्थेदार इकबाल सिंह पटना साहिब के साहिबजादे ने खिलाएं नए गुल, गुरू प्रसाद सिंह की नशा करने वाली वीडियों से सिख संगत नाराज
अकसर विवादों में घिरे रहने वाले तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही
लुधियाना-अमृतसर : अकसर विवादों में घिरे रहने वाले तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। उनपर पत्नी के होते दुबारा शादी करवाने और दूसरी पत्नी के साथ मार-पिटाई के पश्चात घर से बाहर निकाले जाने की खबरों की सुर्खियों की स्याही अभी सुखी ही नहीं थी, अब उनके पुत्र के कारनामे सिख संगत में चर्चा का विषय बन चुका है।
ज्ञानी इकबाल सिंह के पुत्र गुरू प्रसाद सिंह एक वीडियों सोशल मीडिया पर फैली है, जिसमें वह नशा करता स्पष्ट दिखाई दे रहा है और उसके सामने शराब के पैग भी पड़े है और वह सिगरेट के कश लगा रहा है। इस वीडियों के बाद कमेटी के सेक्टरी ने उसे उसके पद से बरखास्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है जबकि पटना साहिब बोर्ड ने भी सख्त कार्यवाही करने का निर्णय किया है।
सिद्धू के खिलाफ शिव सैनिकों ने बोला हल्ला, कांग्रेसियों ने चूडिय़ां फेंककर दिया जवाब
तख्त साहिब बोर्ड के प्रधान अवतार सिंह हित पर श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से लगी धार्मिक रोक के कारण उपप्रधान इंद्रजीत सिंह झारखंड ने कहा कि इस संबंध में सख्त कार्यवाही की जाएंगी। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि अगर जत्थेदार का साहिबजादा ही सिख रहित मर्यादा के मुताबिक बड़ी बुरी हरकतें कर रहा है।
उधर जत्थेदार इकबाल सिंह ने अपने बेटे की करतूतों पर सख्त कार्यवाही करते हुए एक पत्र के जरिए समस्त चल-अचल संपति से बेदखल किए जाने की घोषणा की है। इसकी प्रतिलिपि पटना साहिब के महासचिव को भी भेजी गई है। दरअसल वीडियों वायरल होने के बाद जत्थेदार की तरफ सिख संगत ने भारी मन से उंगलियां उठानी शुरू कर दी थी।
– सुनीलराय कामरेड