टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने चीफ खालसा दीवान के आनरेरी सचिव को दी हिदायत

चीफ खालसा दीवान की वोटर सूची में शामिल गैर अमृतरधारी व पतित वोटर सदस्यों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आखिर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक

06:27 PM Dec 02, 2018 IST | Desk Team

चीफ खालसा दीवान की वोटर सूची में शामिल गैर अमृतरधारी व पतित वोटर सदस्यों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आखिर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक

लुधियाना-अमृतसर  : चीफ खालसा दीवान की वोटर सूची में शामिल गैर अमृतरधारी व पतित वोटर सदस्यों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आखिर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सीकेडी के आनरेरी सचिव एनएस खुराना को आदेश दिए है कि सीकेडी के दो दिसंबर को होने वाले चुनावों के दौरान मतदान संस्था के संविधान के अनुसार ही करवाया जाए। यह भी यकीनी बनाया जाए कि संविधान के उल्ट कोई भी पतित व गैर अमृतधारी सदस्य मतदान न कर सके।

Advertisement

जबकि श्री अकाल तख्त साहिब से निलंबित किए गए पांच प्यारों ने भी एक बैठक का आयोजन करके चीफ खालसा दीवान के चुनावों को लेकर पैदा हुए मौजूदा हालातों पर चिंता प्रगट की है। कहा कि दीवान के 2 दिसंबर को होने वाले चुनाव के दौरान वही सदस्य मतदान करें जो सदस्य दीवान के संविधान के अनुसार अमृतधारी हों और पांच ककारों का धारणी हो। बैठक में पांच प्यारे सतनाम सिंह खंडा, मेजर सिंह, सतनाम सिंह खालसा, मंगल सिंह और तरलोक सिंह शामिल हुए।

पंजाब के तीन मंत्रियों ने की नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफे की मांग

मीडिया के साथ बातचीत करते हुए सतनाम सिंह खंडा ने कहा कि सिख सिद्धांतों पर पहरा देने के लिए ही सिख संस्थाओं की स्थापना की गई थी जिसमें चीफ खालसा दीवान भी एक संस्थान है। पिछले समय के दौरान दीवान में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिससे इन पंथक संस्थाओं के स मानीय इतिहास में गिरावट आ गई है। संस्थान अपने मूल सिद्धांतों और रास्ते से भटक गया है।

इधर जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने यह फैसला दीवान के चुनावों के लिए तैनात रिटर्निंग अधिकारी प्रो बलजिंदर सिंह की शिकायत पर दिया है। गत दिवस प्रो बलजिंदर सिंह ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को लिखे पत्र में कहा था कि चीफ खालसा दीवान के आनरेरी सचिव की ओर से उनको अभी तक वोटरों की दीवान के संविधान के अनुसार संशोधित वोटर सूची नहीं दी है। उनके पास आनरेरी सचिव ने जो 433 सदस्यों की सूची भेजी है उसमें बहुत सारे सदस्य ऐसे है जिन के उपर पहले भी पतित और गैर अमृतधारी होने के आरोप लग चुके है। प्रो बलजिंदर सिंह ने मांग की थी कि सीकेडी के चुनाव श्री अकाल तख्त साहिब के पांच प्यारों की देखरेख में करवाए जांए ताकि कोई भी गैर अमृतधारी और पतित वोटर अपने वोट का चुनावों के दौरान उपयोग न कर सके।

प्रो बलजिंदर सिंह के पत्र को मुख्य रखते हुए सिंह साहिब ने आदेश दिए है कि दीवान का आनरेरी सचिव चुनावों को संविधान के अनुसार संपन्न करवाना यकीनी बनाए। दीवान के रिटर्निंग अधिक प्रो बलजिंदर सिंह ने कहा कि वह श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की ओर से अनरेरी सचिव को सही ढंग व नियमों के अनुसार मतदान को यकीनी बनाने के लिए दिए आदेशों से संतुष्ट है। क्योकि दीवान का वोटर वही हो सकता है जो अमृतधारी हो और गुरु साहिब की ओर से बख्शीश सिंह पांच ककारों का धारणी हो।

उधर दीवान के आनरेरी सचिव नरिंदर सिंह खुराना ने कहा कि उनको श्री अकाल त त साहिब से जारी हुए आदेशों का पत्र मिल गया है। सिंह साहिब ने जो आदेश दिए है वह उन आदेशों को पूरी तरह लागू करवाएंगे। उन्होनें दीवान के सभी सदस्यों को भी अपील की है कि वह श्री अकाल त त साहिब के आदेशों की पालना करें।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article