जौनपुर दुर्घटना : प्रधानमंत्री मोदी ने किया शोक व्यक्त
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
11:56 PM Feb 09, 2021 IST | Shera Rajput
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के ट्रक और एक यात्री (पिकअप) वाहन में भिड़ंत हो गई जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और आठ को मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार, यात्री वाहन में कुल 17 लोग सवार थे और वाराणसी में किसी का दाह संस्कार करने के बाद लौट रहे थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से कहा, ”उत्तर प्रदेश में वाराणसी-जौनपुर सीमा के पास हुई सड़क दुघर्टना में लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार मिला। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
Advertisement
Advertisement

Join Channel