Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विवादों में जानेमाने हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब, हबीब के कृत्य पर एक्शन में महिला आयोग

मुजफ्फरनगर में एक कार्यशाला के दौरान महिला के बालों में थूकने जैसे शर्मनाक कृत्य पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त एक्शन लिया हैं । साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस से उस कथित वीडियो की सत्यता की जांच करने को कहा है।

02:57 AM Jan 07, 2022 IST | Desk Team

मुजफ्फरनगर में एक कार्यशाला के दौरान महिला के बालों में थूकने जैसे शर्मनाक कृत्य पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त एक्शन लिया हैं । साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस से उस कथित वीडियो की सत्यता की जांच करने को कहा है।

मुजफ्फरनगर में एक कार्यशाला के दौरान महिला के बालों में थूकने जैसे शर्मनाक कृत्य पर हेयरस्टाइलिश जावेद हबीब पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त एक्शन लिया हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस से उस कथित वीडियो की सत्यता की जांच करने को कहा है। जिसमें जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को एक महिला के बाल पर थूकते हुए देखा जा सकता है।यह घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान की है।
Advertisement
आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आयोग ने इस घटना का बहुत गंभीरता से संज्ञान लिया है। वह इसकी न सिर्फ कड़ी निंदा करता है, बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है ताकि कानून के अनुसार इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके।’’
महिला आयोग के मुताबिक, यह घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन है और ऐसे में लोगों के बीच थूकना दंडनीय अपराध भी है।
जावेद हबीब को नोटिस भेजेगा आयोग  
प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट, हबीब पूरे भारत में 115 शहरों में 850 से अधिक सैलून और लगभग 65 हेयर अकादमियों का संचालन करते हैं।वीडियो में दिख रहा है कि जावेद महिला के बाल पर थूक रहे हैं और यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि ‘जब पानी की कमी हो तो थूक का इस्तेमाल करिये।’ इसमें वहां मौजूद लोग हंसते देखे जा सकते हैं। जावेद को अब महिला आयोग नोटिस भेजकर पूछताछ करने के लिए बुला सकता हैं 
मामला बढ़ने पर मांगी माफी
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “मेरे द्वारा बोले गए कुछ शब्दों ने लोगों को आहत किया है। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि ये पेशेवर कार्यशालाएं हैं और लंबे कार्यक्रम हैं और जब वे लंबे होते हैं, तो हमें उन्हें हास-परिहास वाला बनाना पड़ता है। मैं क्या कह सकता हूं? अगर आपको सच में ठेस पहुंची है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। मुझे माफ़ कर दें।”
सोशल मीडीया  पर आलोचनाओं का बन रहे  शिकार 
पूजा गुप्ता नाम की इस महिला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘कल मैं जावेद हबीब की कार्यशाला में गई थी। उन्होंने बाल काटने के लिए मंच पर बुलाया। इसके बाद उन्होंने यह किया। अब मैं सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी, लेकिन हबीब के पास नहीं जाऊंगी।’’
गुप्ता ने कहा, “वह मेरे सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे। फिर उन्होंने मेरे सिर को धक्का दिया, मैंने विरोध किया और कहा कि मुझे सर्वाइकल की समस्या है। फिर उन्होंने मेरे बालों पर दो बार थूका और कहा कि अगर तुम्हारे पार्लर में पानी नहीं है तो तुम थूक सकते हो। मेरे पति वीडियो बना रहे थे। मेरे मंच से नीचे आने के बाद, हबीब के सहायक ने मुझसे कहा कि वह मज़ाक कर रहे थे।”
Advertisement
Next Article