जावेद जाफरी ने बताई ताकाशी'स कैसल की कहानी, कहा 'अभी तक पता नहीं उन्होंने क्या जीता'
यूट्यूब,इंस्टा रील्स, नेटफ्लिक्स एंड चिल से पहले का वो ज़माना जब टेलीविज़न पर आने वाले शोज ही मनोरंजन का एक मात्र ज़रिया होते थे। गली मोहल्ले के खेल और टीवी पर आने वाले मज़ेदार शोज बस यही उस ज़माने के बच्चो के नेटफ्लिक्स और यूट्यूब थे। आज की सोशल मीडिया की जनरेशन 90s का वो मैजिकल ज़माना नहीं जी सकती जो हम 90s किड्स ने जिया है।
दरअसल हुआ यूँ की एक मेमेर ने takashi’s कैसल पर एक मेमे बनाया की “चाँद पर अब तक 12 लोग जा चुके है लेकिन takashi’s अब तक सिर्फ 9 ही जीत पाए है’ जिसके जवाब में जावेद ने लिखा ” मैंने इनमे से तीन को विटनेस किया है लेकिन आज तक ये नहीं पता चला ये जीते क्या है?” जिसके बाद उनके फैंस नोस्टालजिक राइड पर चले गए और शो से कई पुराणी बाते यद् करने लगे।
आपको बता दे एक बार फिर इस शो के टेलीकास्ट होने की खबर आई है। हालाँकि इस बार इसकी वौइस् ओवर कौन करेगा या फिर ये नए तरीके से बनेगा इस तरह की कोई भी जानकारी समाने नहीं आयी है।