Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उड़ीसा के स्कूल में स्पोर्टस मीट के समय छात्र के गले के अंदर से आर पार हुआ जेवलिन, जानें पूरी घटना

उड़ीसा के बलांगीर जिले में शानिवार को एक स्कूल की प्रतियोगिता के समय छात्र के साथ हादसा हो गया। छात्र खेल के मैदान में बैठा था। तभी उसकी गर्दन में जेवलिन जाकर लगा और गर्दन के बीच में जा फॅंसा। भाला इतनी बुरी तरह से लगा की गर्दन के आर पार हो गया।

12:39 PM Dec 18, 2022 IST | Desk Team

उड़ीसा के बलांगीर जिले में शानिवार को एक स्कूल की प्रतियोगिता के समय छात्र के साथ हादसा हो गया। छात्र खेल के मैदान में बैठा था। तभी उसकी गर्दन में जेवलिन जाकर लगा और गर्दन के बीच में जा फॅंसा। भाला इतनी बुरी तरह से लगा की गर्दन के आर पार हो गया।

उड़ीसा के बलांगीर जिले में शानिवार को एक स्कूल की प्रतियोगिता के समय छात्र
के साथ हादसा हो गया। छात्र खेल के मैदान में बैठा था। तभी उसकी गर्दन में जेवलिन
जाकर लगा और गर्दन के बीच में जा फॅंसा। भाला इतनी बुरी तरह से लगा की गर्दन के आर
पार हो गया। 

इसके बाद बच्चा खून से लथपथ हो गया। गंभीर हालत होने की वजह से छात्र को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों कि  ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सदानंद मेहर अब खतरे से बाहर है। उन्होने कहा कि विद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता थी उस कार्यक्रम के दौरान दुर्घटना बच्चे के साथ हुई थी। यह दुर्घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी। प्रशासन ने कहा यह संतोषजनक बात है। कि बच्चा खतरे से बाहर है। बच्चे के गले पर जेवलिन लगने की वजह से उसकी गर्दन पर चोट आई है। बता दे डॉक्टर छात्र का इलाज कर रहे है।

उड़ीसा के अगलपुर बॅाय स्कूल का पूरा
मामला

यह हादसा अभ्यास सत्र के समय अगलपुर
बॉयज पंचायत हाई स्कूल में हुआ था। मेहर को भाला गलती से लगा। जब एक बच्चा जेवलिन
फेक रहा था तभी वो जेवलिन मेहर के गले में जा लगा।  और फिर उसे बलांगीर के भीमा भोई मेडिकल
कॉलेज अस्पताल ले
जाया गया। जहां
 डॉक्टरों ने मेहर की गर्दन से जेवलिन निकाल लिया है। और अभी वो अस्पताल
के आईसीयू में भर्ती है।

मुख्यमंत्री
और जिला कलेक्टर ने मदद का दिया आश्वासन

उड़ीसा
के मुख्यमंत्री सहित जिला कलेक्टर ने पीड़ित छात्र के परिवार वालों को आर्थिक
सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। सीएम नवीन पटनायक ने अधिकारियों को घायल बच्चे
का अच्छा इलाज मुहैया करवाने के आदेश दिए। इलाज के दौरान सारा खर्च मुख्यमंत्री
राहत कोष से किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article