JAWA 350 Legacy Edition लॉन्च, कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू
JAWA 350 Legacy Edition में सिर्फ 500 यूनिट उपलब्ध
JAWA ने कुछ वर्ष पहले ही JAWA 350 को दमदार इंजन और कई नए फीचर के साथ भारतीय बाजार में उतारा था। अब कंपनी ने इसी बाईक का Legacy Edition को लॉन्च कर दिया है। इस बाईक में ALPHA 2 T इंजन दिया गया है। इस बाईक की एक्स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये रखी गई है।
JAWA 350 Legacy Edition के फीचर
JAWA 350 Legacy Edition को लंबे टूर के लिए डिजाइन किया गया है। बाईक में 18 इंच के WHEEL, डबल डिस्क ब्रेक और लंबे समय की टूर के लिए आरामदायक सीट, क्रैश गार्ड, बेकरेस्ट, दिया गया है साथ ही इस बाईक की सिर्फ 500 यूनिट ही ब्रिक्री के लिए उपलब्ध है। JAWA 350 Legacy Edition बाईक में 334CC का ALPHA 2 T इंजन दिया गया है जो 22.5 PS की पावर और 28.1 NM का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
JAWA 350 Legacy Edition की कीमत
JAWA 350 L Legacy Edition की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.99 लाख रूपये से शुरू हो जाती है। वहीं भारतीय बाजार में पहले से ही मौजूद JAWA 350 की कीमत में अब लगभग 16 हजार रुपये तक की कटौती की गई है। JAWA 350 Legacy Edition को कई कलर विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है जिसकी टक्कर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से होगी।