Jay Bhanushali संग तलाक की खबरों पर फूटा Mahi Vij का गुस्सा, बोली: हमारे बीच...
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल माही विज (Mahi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) पिछले कुछ समय से अपने रिश्ते को लेकर अफवाहों में घिरे हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अनबन और तलाक की खबरें बार-बार सामने आती रही हैं। हालांकि, अब माही विज ने इन तमाम चर्चाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बेबाकी से जवाब दिया है।
"क्या आप मेरे चाचा हैं"
हाल ही में माही विज (Mahi Vij) ने एक इंटरव्यू के दौरान तलाक की इन अफवाहों को लेकर अपना खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी को अपने रिलेशनशिप के बारे में सफाई देने की कोई जरूरत महसूस नहीं होती। माही ने तीखे शब्दों में कहा, “अगर मेरे और जय के बीच कुछ चल रहा है, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं? या क्या आप मेरे वकील की फीस भरने वाले हैं?”
माही ने जताई नाराजगी
माही ने सोशल मीडिया पर लोगों के रवैये को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लोग बिना सच्चाई जाने सिर्फ अपनी राय थोपना चाहते हैं। कोई उन्हें सही ठहराता है तो कोई जय को गलत बताता है, लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है, इसका किसी को अंदाजा नहीं होता। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर लोग बस एक पक्ष को लेकर दूसरे पक्ष को दोषी ठहराना चाहते हैं। पर क्या वाकई उन्हें असलियत की जानकारी होती है?”
"टांग अड़ाने की आदत"
माही ने समाज में सिंगल मदर्स और तलाक को लेकर फैली नकारात्मक सोच पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब कोई औरत अकेले रहने का फैसला करती है या किसी रिश्ते से बाहर निकलती है, तो उसे लेकर तरह-तरह की धारणाएं बनाई जाती हैं। “लोग सोचते हैं कि अब तो ड्रामा होगा, दोनों एक-दूसरे पर इल्जाम लगाएंगे, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार ऐसा ही हो। समाज को दूसरों की निजी जिंदगी में टांग अड़ाने की आदत छोड़नी चाहिए,” माही ने कहा।
कब हुई थी शादी
माही विज (Mahi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की शादी 2011 में हुई थी। दोनों ने 2013 में डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 5’ का खिताब भी जीता था। इसके बाद 2019 में उनकी बेटी तारा का जन्म हुआ। तारा से पहले उन्होंने राजवीर और खुशी नाम के दो बच्चों को गोद लिया था। माही विज ने ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘बालिका वधू’ जैसे हिट टीवी शोज़ से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। इसके अलावा वह ‘झलक दिखला जा 4’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ जैसे रियलिटी शोज़ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। माही के इस बयान ने साफ कर दिया है कि उनकी लाइफ को लेकर की लगाई जा रही अटकलें बेमतलब हैं और वह अपनी जिंदगी को निजी ही रखना पसंद करती हैं।
ये भी पढ़ें: The Hunt से लेकर Kaalidhar Laapata तक जानें इस हफ्ते OTT Release में क्या है खास