Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रिकेटर्स की मौत पर फूटा जय शाह का गुस्सा, BCCI ने भी जताया शोक, अब होगी पाकिस्तान पर कार्रवाई!

12:58 PM Oct 19, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Jay Shah condemns airstrike on cricketers

Jay Shah condemns airstrike on cricketers: पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटर्स की मौत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में गुस्सा देखने को मिल रहा है। पक्तिका प्रांत में हुए इस हमले ने न सिर्फ दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट समुदाय को भी झकझोर दिया है। अब Afghanistan क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 ट्राई सीरीज में खेलने से साफ इनकार कर दिया है। इस बीच बीसीसीआई और Jay Shah ने भी पाकिस्तान की इस हरकत की कड़ी निंदा की है और अफगान क्रिकेट समुदाय के प्रति अपनी संवेदना जताई है।

Jay Shah condemns airstrike on cricketers: तीन खिलाड़ियों की हुई मौत

Advertisement
Jay Shah condemns airstrike on cricketers

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि स्थानीय क्लब के तीन युवा खिलाड़ी कबीर आगा, हारून और सिबगतुल्लाह इस हमले में मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हुए। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था, जहां ये खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे। इस घटना ने क्रिकेट जगत में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है, और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की आलोचना की जा रही है।

जय शाह ने की हमले की आलोचना

Jay Shah condemns airstrike on cricketers

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने शनिवार शाम को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "तीन अफगान क्रिकेटर्स, कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत से बेहद दुखी हूं, जिनके सपने एक मूर्खतापूर्ण हिंसा के कारण पूरे नहीं हो पाए। ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की हत्या न सिर्फ अफगानिस्तान क्रिकेट बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक त्रासदी है। इस वक्त हम सभी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ खड़े हैं।"

BCCI ने भी जताया शोक

BCCI

वहीं बीसीसीआई ने भी एक आधिकारिक बयान जारी कर पाकिस्तान की कार्रवाई को "कायराना और निंदनीय" बताया। बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "BCCI तीन युवा अफगान क्रिकेटर्स की मौत पर गहरा दुख और संवेदना प्रकट करता है। खेल के मैदान से जुड़े निर्दोष युवाओं की इस तरह मौत होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।" अब क्रिकेट जगत की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान पर किसी तरह की कार्रवाई करेंगे या नहीं।

Also Read: पर्थ में रोहित – कोहली का सरेंडर, फीकी रही 223 दिन के बाद की वापसी

Advertisement
Next Article