Rono Mukerji की प्रेयर मीट पर Jaya Bachchan को एक बार फिर आया गुस्सा, Paparazzi को लगाई डांट
प्रेयर मीट में जया बच्चन की पैपराजी से तकरार
उन्होंने गुस्से में जाते हुए मीडिया से कहा, “चलिए… आप लोग साथ में आइए… बकवास सब।” इतना ही नहीं, जब श्वेता उन्हें गाड़ी में बैठाने लगीं, तो एक्ट्रेस ने एक फोटोग्राफर पर चिल्लाते हुए कहा, “आ जाइए आप गाड़ी में ही बैठ जाइए आकर…” उनका ये तीखा रवैया कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Gurmeet Choudhary के घर हुई चोरी, कीमती सामान लेकर फरार हुआ नौकर
पहले भी हो चुका ऐसा
यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन मीडिया पर नाराज होती नजर आई हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर वे पैपराजी से उलझ चुकी हैं, खासतौर पर जब वे प्राइवेट या फैमिली इवेंट्स में शामिल होती हैं। उनका मीडिया के साथ ऐसा रवैया अक्सर चर्चा में रहता है।
सेलिब्रिटीज ने दी श्रद्धांजलि
बता दें, प्रेयर मीट में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। काजोल और तनीषा मुखर्जी, जो दिवंगत रोनो मुखर्जी के परिवार से संबंध रखती हैं, इस दौरान काफी भावुक नजर आईं। फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी भी अपने परिवार के इस दुख में साथ खड़े दिखाई दिए। इसके अलावा सलीम खान और अमित कुमार जैसे कलाकारों ने भी श्रद्धांजलि दी। यह आयोजन भले ही एक श्रद्धांजलि सभा थी, लेकिन जया बच्चन और पैपराजी के बीच हुई तकरार ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।