Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jaya Bachchan के फैन को धक्का मारने पर भड़कीं Kangana Ranaut, कहा- ‘शर्म करो…’

08:39 AM Aug 13, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Jaya Bachchan: दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर जया बच्चन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। वीडियो में एक फैन प्यार से सेल्फी लेने की कोशिश करता है, लेकिन अगले ही पल उसे कुछ ऐसा झेलना पड़ता है, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। Jaya Bachchan का रिएक्शन इतना तीखा था कि लोग हैरान रह गए।

इसी बीच कंगना रनौत ने इस वायरल वीडियो को देखकर ऐसा बयान दे दिया, जिसने पूरे विवाद को और भी गर्मा दिया है। आखिर Jaya Bachchan का ये बर्ताव और कंगना की टिप्पणी क्यों मचा रही है सनसनी?

Advertisement

दिल्ली में वायरल हुआ जया बच्चन का वीडियो

Jaya Bachchan: दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर से जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी की सांसद और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस Jaya Bachchan इस वीडियो में एक फैन पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, लेकिन प्यार के बदले उसे अपमान झेलना पड़ता है।

जया बच्चन इस दौरान समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहने हुए नजर आती हैं। जैसे ही फैन उनके पास आकर फोन उठाता है, हल्का सा उनका हाथ टच हो जाता है। बस फिर क्या था, Jaya Bachchan गुस्से में तिलमिला उठती हैं।

फैन को धक्का और गुस्से भरी नजरें

Jaya Bachchan: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि Jaya Bachchan पहले किसी से बातचीत कर रही होती हैं, तभी फैन उनके बगल में खड़े होकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है। उनका हाथ हल्का सा टच होते ही जया बच्चन तुरंत उस फैन को जोर से धक्का मारती हैं और गुस्से से घूरने लगती हैं। फैन घबराकर माफी मांगता है, लेकिन जया बच्चन बिना कुछ कहे सिर्फ कड़वी नजरों से उसे देखती रहती हैं।

ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। कई यूजर्स जया बच्चन के इस बर्ताव को गलत बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे उनकी निजी स्पेस की रक्षा का मामला मान रहे हैं।


कंगना रनौत का कड़ा रिएक्शन

इस विवादित वीडियो पर अब बॉलीवुड क्वीन Kangana Ranaut  का भी रिएक्शन सामने आया है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन का वीडियो शेयर करते हुए जमकर भड़ास निकाली।

Kangana Ranaut ने लिखा – सबसे बिगड़ैल और प्रिविलेज औरत। लोग सिर्फ इसलिए उनके टैंट्रम्स और नॉन सेंस सहन करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चनजी की वाइफ हैं। वो समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी की तरह दिखती है, जबकि वो लड़ते हुए मुर्गे की तरह दिखती हैं! ऐसाअपमान, शर्म करो।कंगना के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। यूजर्स कह रहे हैं कि कंगना ने वो बात कह दी, जो कोई और बॉलीवुड सेलेब कहने की हिम्मत नहीं करता।


सोशल मीडिया पर बहस तेज

Jaya Bachchan और Kangana Ranaut दोनों के वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक तरफ लोग जया बच्चन के फैन के साथ इस व्यवहार को गलत मान रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कंगना की तीखी भाषा पर सवाल उठा रहे हैं। ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस मुद्दे पर जमकर मीम्स और रिएक्शंस आ रहे हैं। कई यूजर्स ने पुराने वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिनमें जया बच्चन मीडिया और फैंस पर गुस्सा करती दिखी हैं।


कंट्रोवर्सी का नया अध्याय

Kangana Ranaut और Jaya Bachchan के बीच यह पहली बार नहीं है जब अप्रत्यक्ष रूप से टकराव हुआ हो। पहले भी संसद में कंगना के बयानों के जवाब में जया बच्चन ने तीखी टिप्पणी की थी। अब इस नए विवाद ने दोनों के बीच की अनबन को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। ऐसा लगता है कि ये मामला यहीं खत्म नहीं होगा, क्योंकि सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही। कंगना का बयान और जया बच्चन का वीडियो—दोनों ने मिलकर बॉलीवुड और पॉलिटिक्स की दुनिया में एक और बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

 

Also Read: TMKOC के शो के मेकर Asit Modi पहुंचे Daya के घर, पोस्ट शेयर कर कहा- कुछ रिश्ते खून….

Advertisement
Next Article